- Hindi News
- भारत
- सरदार पटेल की दूरदर्शिता ने देश को एकजुट किया : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
सरदार पटेल की दूरदर्शिता ने देश को एकजुट किया : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
नई दिल्ली। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में दिल्ली में ‘यूनिटी मार्च’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सरदार पटेल की दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता ने भारत के विविध क्षेत्रों को एक सूत्र में पिरोकर एक मजबूत राष्ट्र की नींव रखी।
कार्यक्रम की शुरुआत शपथ ग्रहण से हुई जिसमें ‘स्वदेशी अपनाने’ और ‘ड्रग-फ्री इंडिया’ के दो महत्वपूर्ण संकल्प लिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नशामुक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र ही समृद्ध भारत का निर्माण कर सकता है।
उन्होंने उपस्थित लोगों का आह्वान किया कि सरदार पटेल के आदर्शों पर चलते हुए सभी नागरिक देश की एकता को सर्वोपरि रखें और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देशभक्ति सिर्फ बलिदान में नहीं, बल्कि प्रतिदिन देश के लिए किए जाने वाले कार्यों में झलकती है।
‘मार्च फॉर यूनिटी’ इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। पेटमपुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से शुरू हुए इस मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और देशभक्ति के नारों के साथ सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी।
इवेंट में सांसद प्रवीण खंडेलवाल और विधायक तिलक राम गुप्ता सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। सभी ने भारत की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विविधता को सलाम किया।
बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समूचे माहौल को और अधिक प्रेरणादायक बना दिया।
