- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia Breaking: खंडहर मकान में मिला 22 वर्षीय युवक का शव, हत्या की आशंका गहराई
Ballia Breaking: खंडहर मकान में मिला 22 वर्षीय युवक का शव, हत्या की आशंका गहराई
बलिया। सिकंदरपुर कस्बे के मैनापुर मोहल्ले में शनिवार सुबह एक खंडहरनुमा मकान से युवक का शव मिलने पर सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सुमन्त वर्मा (22) पुत्र सुदामा वर्मा के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सुबह करीब सात बजे मोहल्ले की एक महिला ने मृतक की दादी सहरोजा देवी को सूचना दी कि सुमन्त का शव पास के ही एक पुराने घर में पड़ा है। परिजन और स्थानीय लोग वहां पहुंचे तो शव देखकर सभी के होश उड़ गए।
मकान अशोक नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है, जो लंबे समय से खाली और खंडहर हालत में है।
प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल से कई साक्ष्य जुटाए गए हैं। संदेह के आधार पर कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की जांच विभिन्न एंगल से कर रही है और मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
