मोहनलालगंज: घर में घुसकर छात्रा की हत्या, धारदार हथियार से गला रेतकर फरार आरोपी

लखनऊ। मोहनलालगंज क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। घर पर अकेली मौजूद 18 वर्षीय छात्रा प्रियांशी की एक युवक ने धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना लगभग 12:30 बजे धरमावत खेड़ा गांव में हुई।

जानकारी के अनुसार घटना के समय मृतका की छोटी बहन छत पर थी और उनकी मां किसी काम से बाहर गई हुई थीं। हमले के बाद आरोपी पैदल सड़क की ओर गया और फिर बाइक लेकर भाग निकला।

यह भी पढ़े - UP News : फिरोजाबाद में पुलिस और SOG का संयुक्त अभियान, मुठभेड़ के बाद दो वांछित आरोपी गिरफ्तार, शिक्षक दंपत्ति से लूट के मामले में थे फरार

चीखपुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुँचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच-पड़ताल शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पहले भी इस घर में आता-जाता था। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच करते हुए आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.