- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- पुलिस झंडा दिवस पर बलिया में आयोजित समारोह, एसपी ने दिलाई कर्तव्यनिष्ठा की शपथ
पुलिस झंडा दिवस पर बलिया में आयोजित समारोह, एसपी ने दिलाई कर्तव्यनिष्ठा की शपथ
बलिया। पुलिस बल के अदम्य साहस, अनुशासन और सेवा भावना को समर्पित पुलिस झंडा दिवस का आयोजन रविवार को पुलिस लाइन परिसर में गरिमापूर्ण तरीके से किया गया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने ध्वजारोहण कर पुलिस ध्वज को सलामी दी और उसके सम्मान की रक्षा करने का संकल्प पुलिसकर्मियों को याद दिलाया।
इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक का संदेश भी पढ़कर सुनाया, जिसमें कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका और जनता के साथ विश्वासपूर्ण संबंध मजबूत करने की बात पर विशेष बल दिया गया था। एसपी ने कहा कि पुलिस झंडा दिवस हमें यह प्रेरणा देता है कि प्रत्येक कदम पुलिस की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला होना चाहिए।
उन्होंने पुलिसकर्मियों के निरंतर परिश्रम, कठिन ड्यूटी और चुनौतियों के बीच भी सेवा भावना बनाए रखने की सराहना की। कहा कि पुलिस बल का हर जवान समाज में शांति, सुरक्षा और सद्भाव सुनिश्चित करने वाली प्रमुख कड़ी है।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ला, सीओ नगर मो. उस्मान, सीओ सदर राकेश कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन राम बेलास सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
