- Hindi News
- मनोरंजन
- सोनी सब के ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में टिटली के असली माता-पिता की तलाश में निकली पुष्पा, सामने आएंगे नए ख...
सोनी सब के ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में टिटली के असली माता-पिता की तलाश में निकली पुष्पा, सामने आएंगे नए खतरे
मुंबई, जनवरी 2026: सोनी सब का लोकप्रिय शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ लगातार दर्शकों के दिलों को छू रहा है। कहानी एक बार फिर भावनात्मक मोड़ पर पहुंच गई है, जहां पुष्पा (करुणा पांडे) अपनी जिंदगी की सबसे कठिन और संवेदनशील यात्रा पर निकल पड़ी है। एक समर्पित गृहिणी से लेकर मजबूत इरादों वाली वकील बनने तक का उसका सफर प्रेरणादायक रहा है। अब जब वह टिटली के असली माता-पिता की सच्चाई सामने लाने की कोशिश कर रही है, तो उसे न केवल गंभीर खतरों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि अपने मूल्यों और कर्तव्यों के बीच भी संतुलन बनाना पड़ रहा है। इसके बावजूद, पुष्पा डर और अनिश्चितता के आगे झुकने को तैयार नहीं है।
सच और खतरे के बीच फंसी पुष्पा के सामने अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या वह समय रहते टिटली से जुड़ी पूरी सच्चाई सामने ला पाएगी?
इस मौजूदा ट्रैक को लेकर पुष्पा की भूमिका निभा रहीं करुणा पांडे कहती हैं,
“कई बार आपके पास सभी जवाब नहीं होते, लेकिन आप जानते हैं कि रुकना कोई विकल्प नहीं है। पुष्पा इस दौर से गुजर रही है, जहां टिटली के माता-पिता की तलाश का हर कदम नए सवाल खड़े करता है, फिर भी वह आगे बढ़ने का फैसला करती है। यह एक शांत लेकिन मजबूत साहस है—अपने अंतर्ज्ञान पर भरोसा करना, डर का सामना करना और सच की खोज जारी रखना, चाहे वह कितना ही भारी क्यों न हो।”
देखते रहिए ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’, हर सोमवार से शनिवार रात 9:30 बजे, केवल सोनी सब पर।
