- Hindi News
- बिहार
- Bihar News: पांच साल में बिहार से गरीबी होगी खत्म, एक करोड़ युवाओं को मिलेगा रोजगार: नीतीश कुमार
Bihar News: पांच साल में बिहार से गरीबी होगी खत्म, एक करोड़ युवाओं को मिलेगा रोजगार: नीतीश कुमार
छपरा : समृद्धि यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदर प्रखंड परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने सिलाई केंद्र का उद्घाटन किया और विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद बिनटोलिया स्थित निर्माणाधीन बस स्टैंड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित किया।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में सात निश्चय-एक और 2020 में सात निश्चय-दो के माध्यम से बुनियादी सुविधाओं और सामाजिक विकास के बड़े कार्य किए गए। अब सात निश्चय-तीन के जरिए आम जनता को विकास प्रक्रिया में सीधे भागीदार बनाया जा रहा है, जिससे योजनाओं का लाभ सीधे जमीनी स्तर तक पहुंचेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 नवंबर 2005 को एनडीए सरकार बनने के बाद बिहार में कानून का राज स्थापित हुआ। इससे पहले भय, अराजकता और सामाजिक तनाव का माहौल था, लेकिन अब राज्य में शांति और सुरक्षा का वातावरण है। कब्रिस्तानों की घेराबंदी जैसे कदमों से सामाजिक विवादों में कमी आई है और लोग बिना डर के जीवन जी रहे हैं।
समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने सारण जिले के लिए 538 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की घोषणा की। इसमें 451 करोड़ रुपये की 45 योजनाओं का शिलान्यास और 87 करोड़ रुपये की 24 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है। उन्होंने अधिकारियों को सभी योजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए।
सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री ने जीविका के तहत संचालित दीदी का सिलाई घर, प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र का उद्घाटन व निरीक्षण किया। यहां महिलाओं को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। महिलाओं ने बताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से उन्हें रोजगार मिला है, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
प्रदर्शनी के दौरान विभिन्न विभागों की योजनाओं का अवलोकन किया गया। जीविका से जुड़े स्वयं सहायता समूहों को परियोजनाओं और बैंकों के माध्यम से दो अरब सात करोड़ रुपये की सहायता दी गई। सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये करने, कलाकार पेंशन योजना, किसान सलाहकारों के मानदेय में वृद्धि और मुख्यमंत्री रोजगार योजना जैसे निर्णयों के लिए लाभुकों ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), छपरा के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन कर कक्षाओं और विभिन्न कार्यशालाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रों से संवाद कर उन्हें प्रशिक्षण का पूरा लाभ उठाने और बेहतर भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। सरकार ने पिछले कार्यकाल में 10 लाख लोगों को नौकरी और 40 लाख को रोजगार उपलब्ध कराया है, जबकि अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कृषि रोड मैप के चलते राज्य में अनाज, फल-सब्जी, दूध, अंडा, मांस और मछली उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। मछली उत्पादन ढाई गुना से अधिक बढ़ा है और बिहार इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन चुका है। वर्ष 2023 की जाति आधारित गणना में चिह्नित गरीब परिवारों के उत्थान के लिए सरकार हरसंभव सहायता कर रही है।
सड़क, पुल-पुलिया और आधारभूत संरचना के विकास से सारण सहित पूरे बिहार में विकास को नई गति मिली है। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, श्रम संसाधन मंत्री संजय सिंह टाइगर, सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
