UP News: मध्यांचल में बिजली चोरी बड़ी समस्या, 98,840 मामलों में 1,229 करोड़ रुपये का बकाया, वसूली बनी चुनौती

लखनऊ : मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एमवीवीएनएल) के अंतर्गत आने वाले 19 जिलों में बिजली चोरी के मामलों ने निगम की चिंता बढ़ा दी है। आंकड़ों के मुताबिक, मध्यांचल क्षेत्र में बिजली चोरी के कुल 98,840 मामले दर्ज हैं, जिनसे करीब 1,229 करोड़ रुपये का राजस्व बकाया है। इस भारी-भरकम राशि की वसूली निगम के अभियंताओं और विजिलेंस टीम के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है।

बकाया वसूली को बढ़ाने के उद्देश्य से निगम ने 1 दिसंबर 2025 से बिजली चोरों के लिए मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) शुरू की थी। योजना के पहले चरण में बकाया राशि पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी गई, लेकिन इसके बावजूद केवल करीब 10,000 उपभोक्ताओं ने ही इसका लाभ उठाया।

यह भी पढ़े - 18 जनवरी से चलेगी डिब्रूगढ़–गोमतीनगर–डिब्रूगढ़ अमृत भारत एक्सप्रेस जानिए रूट, समय-सारणी और खासियतें

इसके बाद 4 जनवरी 2026 से ओटीएस का दूसरा चरण लागू किया गया, जिसमें छूट की दर घटाकर 45 प्रतिशत कर दी गई। हालांकि, 21 जनवरी तक इस चरण में भी महज 5,000 बिजली चोरों ने ही पंजीकरण कर योजना का लाभ लिया। विशेषज्ञों के अनुसार, कुल मामलों के मुकाबले अब तक केवल 15.1 प्रतिशत से भी कम लोगों ने ओटीएस का फायदा उठाया है।

इसका मतलब यह है कि अभी भी लगभग 83,000 बिजली चोरों से सैकड़ों करोड़ रुपये का राजस्व वसूलना निगम के लिए एक कठिन कार्य बना हुआ है। विद्युत सप्लाई कोड के तहत, जिन मामलों में बकाया राशि जमा हो चुकी है, उनकी रिपोर्ट संबंधित थेफ्ट थानों को भेजकर मुकदमे समाप्त किए जाने और फाइनल रिपोर्ट प्रस्तुत करने का दावा किया गया है।

निगम की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल ने अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शेष बिजली चोरी के मामलों में राजस्व वसूली हर हाल में सुनिश्चित की जाए। हालांकि, अब तक बिजली चोरों से निगम को केवल 58 करोड़ रुपये का ही राजस्व प्राप्त हो सका है।

गौरतलब है कि ओटीएस योजना के तहत बिजली चोरी के मामलों में किसी भी किलोवाट क्षमता या उपभोक्ता श्रेणी का विभाजन नहीं किया गया है। यानी कोई भी उपभोक्ता, चाहे वह कितनी भी बिजली चोरी करता रहा हो, योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है।

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के अंतर्गत आने वाले जिले:

लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, उन्नाव, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, अयोध्या (फैजाबाद), सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर और अमेठी।

खबरें और भी हैं

Latest News

UP: शिक्षा विभाग को जल्द मिलेंगे 865 कनिष्ठ सहायक, चयन सूची का इंतजार UP: शिक्षा विभाग को जल्द मिलेंगे 865 कनिष्ठ सहायक, चयन सूची का इंतजार
प्रयागराज : माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यालयों एवं इकाइयों में जल्द ही 865 कनिष्ठ सहायकों की तैनाती...
Atal Pension Yojana: मोदी मंत्रिमंडल का बड़ा फैसला, 2030-31 तक जारी रहेगी अटल पेंशन योजना
Kanpur News: कुशाग्र हत्याकांड में आज सुनाई जाएगी सजा, 600 पेज की चार्जशीट; मां बोलीं, हत्यारों को फांसी मिले तभी बेटे की आत्मा को शांति
लखनऊ में सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से कार पलटी, बुजुर्ग महिला की मौत, पांच घायल
इटावा हाईवे पर दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से छात्र की मौत, साथी गंभीर घायल
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.