- Hindi News
- भारत
- गणतंत्र दिवस पर दिल्ली पुलिस की हाईटेक तैयारी, AI से लैस स्मार्ट चश्मों से होगी संदिग्धों की पहचान
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली पुलिस की हाईटेक तैयारी, AI से लैस स्मार्ट चश्मों से होगी संदिग्धों की पहचान
नई दिल्ली : देश का 77वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 को पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस बड़े आयोजन को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का सहारा लिया है। गणतंत्र दिवस के दौरान दिल्ली पुलिस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस स्मार्ट चश्मों का इस्तेमाल करेगी, जो इंटीग्रेटेड फेस रिकॉग्निशन सिस्टम (FRS) से जुड़े होंगे।
कैसे काम करेंगे AI स्मार्ट चश्मे
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, ये स्मार्ट चश्मे भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों के चेहरों को स्कैन करने में सक्षम होंगे। स्कैन किए गए चेहरे कुछ ही सेकंड में केंद्रीय पुलिस डेटाबेस में मौजूद रिकॉर्ड से मिलान कर लिए जाएंगे। यदि किसी व्यक्ति का रिकॉर्ड संदिग्ध या आपराधिक पाया जाता है, तो चश्मा पहनने वाले पुलिसकर्मी को तुरंत अलर्ट मिल जाएगा। इससे बिना भीड़ रोके त्वरित सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई की जा सकेगी।
स्मार्ट चश्मों में इस्तेमाल की जा रही तकनीक
यह तकनीक मौके पर ही अपराधियों और संदिग्धों की पहचान को आसान बनाएगी और पारंपरिक जांच प्रक्रियाओं पर निर्भरता को कम करेगी। यह पहल दिल्ली पुलिस की व्यापक टेक्नोलॉजी-बेस्ड सुरक्षा योजना का हिस्सा है, जिसमें सीसीटीवी निगरानी, ड्रोन सर्विलांस और फेस रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर का एकीकरण शामिल है। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर भीड़ नियंत्रण और संदिग्ध गतिविधियों की पहचान के लिए AI आधारित एनालिसिस का भी उपयोग किया जाएगा।
पुलिस को कैसे मिलेगी मदद
ये स्मार्ट ग्लासेस पुलिस अधिकारियों के स्मार्टफोन से जुड़े रहेंगे, जिनमें पूरा पुलिस डेटाबेस उपलब्ध रहेगा। यदि कोई व्यक्ति स्मार्ट चश्मे की रेंज में आता है और उसका कोई आपराधिक या संदिग्ध रिकॉर्ड होता है, तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिसकर्मी को मिल जाएगी। इसके बाद अधिकारी डेटाबेस से जानकारी का मिलान कर मौके पर ही सत्यापन कर सकेंगे और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत कार्रवाई या गिरफ्तारी भी की जा सकेगी।
दिल्ली पुलिस का मानना है कि इस नई तकनीक के इस्तेमाल से गणतंत्र दिवस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और अधिक प्रभावी, तेज और भरोसेमंद होगी।
