- Hindi News
- मनोरंजन
- देखिए अनमोल सिनेमा पर पहली बार ‘सिकंदर’, शनिवार 24 जनवरी, शाम 7 बजे!
देखिए अनमोल सिनेमा पर पहली बार ‘सिकंदर’, शनिवार 24 जनवरी, शाम 7 बजे!
मुंबई, जनवरी 2026: अनमोल सिनेमा दर्शकों के लिए लेकर आ रहा है ड्रामा, इमोशन्स और भरपूर एंटरटेनमेंट से सजी एक शानदार पेशकश — ‘सिकंदर’। शनिवार, 24 जनवरी को शाम 7 बजे प्रसारित होने जा रही यह फिल्म एक्शन, म्यूजिक और भावनाओं का ऐसा संगम है, जो पूरे परिवार के लिए खास अनुभव बनने वाला है।
सलमान खान ने फिल्म को लेकर कहा,
“यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है, क्योंकि इसमें वो हर तत्व मौजूद है जो एक सच्चे बॉलीवुड एंटरटेनर को खास बनाता है — जबरदस्त एक्शन, प्रभावशाली डायलॉग्स, पारिवारिक भावनाएं और ऐसी कहानी जो अंत तक दर्शकों को बांधे रखती है। टेलीविजन पर पूरे परिवार के साथ फिल्म देखने का मजा ही कुछ और होता है, और मुझे पूरा भरोसा है कि ‘सिकंदर’ दर्शकों को खूब पसंद आएगी।”
फिल्म की कहानी एक ऐसे नायक के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे उसके लोग उसके साहस और दरियादिली के लिए पूजते हैं। लेकिन जब उसका सामना एक भ्रष्ट नेता के बेटे से होता है और वह एक मासूम महिला की इज्जत की रक्षा के लिए खड़ा होता है, तब शुरू होती है एक खतरनाक जंग। इस संघर्ष में उसे अपने प्रियजनों और अपने लोगों की सुरक्षा के लिए हर मोर्चे पर लड़ना पड़ता है, जहां हर कदम पर नई चुनौतियां और दुश्मन सामने आते हैं।
दमदार कहानी, धमाकेदार एक्शन और भावनाओं से भरे ड्रामे के साथ ‘सिकंदर’ एक ऐसा पारिवारिक एंटरटेनर है, जो दर्शकों को अंत तक टीवी स्क्रीन से जोड़े रखेगा।
मिस न करें — ‘सिकंदर’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, अनमोल सिनेमा पर, शनिवार 24 जनवरी, शाम 7 बजे!
