- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- इटावा
- इटावा हाईवे पर दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से छात्र की मौत, साथी गंभीर घायल
इटावा हाईवे पर दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से छात्र की मौत, साथी गंभीर घायल
इटावा : आगरा–कानपुर नेशनल हाईवे पर बुधवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में 18 वर्षीय छात्र की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के विचारपुरा गांव के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
बताया गया कि जैसे ही दोनों विचारपुरा गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों छात्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसी दौरान जसवंतनगर की क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह कार्यालय जा रही थीं। उनकी नजर घायलों पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत रुककर अपनी टीम की मदद से 108 एंबुलेंस बुलवाई और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। वहां डॉक्टर विकास अग्निहोत्री ने आर्यन को मृत घोषित कर दिया। बॉबी की हालत गंभीर होने पर उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
मृतक के मामा श्याम बाबू ने बताया कि आर्यन तीन बहनों में इकलौता भाई था और परिवार की बड़ी उम्मीदें उसी से जुड़ी थीं। हादसे की जानकारी किसी राहगीर ने फोन के जरिए परिजनों को दी, जिसके बाद परिवार सीएचसी पहुंचा।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में शामिल वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
