मलिहाबाद गोलीकांड: गांव में पहले भी दोनों भाइयों के बीच हो चुका है खूनी संघर्ष

लखनऊ/मलिहाबाद: मलिहाबाद के मोहम्मदनगर गांव में एक ही परिवार के सदस्यों की हत्याओं से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। गांव में तनाव न बढ़े इसको लेकर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हालांकि, परिजनों की लिखित शिकायत पर पुलिस ने हत्यारोपी पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है।

गब्बर के नाम से मशहूर था लल्लन
ग्रामीणों ने बताया कि लल्लन और फरीद की गिनती क्षेत्र के रसूखदारों में आती है। दोनों ही पुराने बागवान है। वर्षों से दोनों परिवारों में जमींदारी प्रथा बदस्तूर कायम है। 70 व 80 के दशक में बुलेट और घोड़े की सवारी करने वाले लल्लन को लोग गब्बर के नाम से भी जानते थे। 

यह भी पढ़े - बाढ़ राहत कार्यों में गड़बड़ी पर होगी सख्त जांच, दोषी नहीं बचेंगे : परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह

बताया जा रहा है कि उस दौर में हिस्ट्रीशीटर लल्लन पर हत्याओं व कई संगीन आपराधिक मुकदमे भी दर्ज है। सूत्रों की मानें तो पूर्व में लल्लन के नेत्रहीन भाई सगीर की घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई थी। चाचा की हत्या किए जाने पर बेटे फराज पर आरोप लगाया गया था।

सीमाओं पर नाकाबंदी कर चेकिंग
मोहम्मदनगर गांव में तीन हत्याओं के बाद ग्रामीणों ने चुप्पी साध ली है। ग्रामीणों के जेहन में हत्यारोपी पिता-पुत्र की दहशत बरकार है। पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। 

हत्यारोपियों की तलाश में जिले की सीमाओं पर भी चेकिंग की जा रही है। वहीं, देर शाम पुलिस ने बरुवा गांव के समीप हत्या में इस्तेमाल की गई थार और लाइसेंसी राइफल भी बरामद कर ली है। बताया जा रहा है कि गाड़ी का पहिया पंचर होने के कारण हत्यारोपी पिता-पुत्र गाड़ी छोड़कर भाग निकले।

आसपास के जिलों में भेजी गई आरोपियों की तस्वीर

तीन हत्याओं के बाद जिले में पुलिस सक्रिय हो चुकी है। आलाधिकारियों ने हत्यारोपियों की फोटोग्राफ जिले की सीमाओं पर स्थिर थानों में भेज दी है। हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस ने मुखबिर तंत्र के अलावा शहर भर में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। फिलहाल, देर शाम तक पुलिस ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी किए जाने की पुष्टि नहीं की है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: सावन में बलियावासियों को रेल मंत्रालय से बड़ी सौगात – अब सीधे होंगे अयोध्या, महाकाल और वैष्णो देवी के दर्शन Ballia News: सावन में बलियावासियों को रेल मंत्रालय से बड़ी सौगात – अब सीधे होंगे अयोध्या, महाकाल और वैष्णो देवी के दर्शन
बलिया। पवित्र सावन माह में बलिया जनपदवासियों को रेल यात्रा के क्षेत्र में एक साथ दो बड़ी सौगातें मिली हैं।...
Lakhimpur Kheri News: अज्ञात वाहन ने कांवड़ियों से भरी ट्रॉली को मारी टक्कर, 24 से अधिक घायल, 11 की हालत गंभीर
Barabanki News: हाईवे किनारे महिला सिपाही का झुलसा शव मिलने से सनसनी, अवैध संबंधों में हत्या की आशंका, आईजी बोले- जल्द होगा खुलासा
Ballia News : बलिया में पुलिस विभाग में फेरबदल, राकेश कुमार सिंह बने शहर कोतवाल, मूल चंद चौरसिया को बैरिया और अनिल सिंह को सहतवार की कमान
Ballia News: ABVP के विरोध के बाद प्रशासन का एक्शन, कोतवाल लाइन हाजिर – DM ने कहा, "सारे गिले-शिकवे दूर करें"
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.