- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: नेहा राठौर पर FIR दर्ज कराने वाले कवि को मिली धमकी, दिल्ली नंबर से आई कॉल
Lucknow News: नेहा राठौर पर FIR दर्ज कराने वाले कवि को मिली धमकी, दिल्ली नंबर से आई कॉल

लखनऊ: गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराने वाले कवि अभय प्रताप सिंह को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर धमकी दी गई है। अभय ने बताया कि उन्हें दो बार दिल्ली नंबर से कॉल आई, जिसमें गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी गई।
अभय प्रताप सिंह ने कुछ दिन पहले एक्स (पूर्व ट्विटर) पर आतंकी हमले को लेकर नेहा सिंह राठौर द्वारा की गई कथित आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में देशद्रोह का मामला दर्ज कराया था।
इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि धमकी मामले में फिलहाल अभय ने मौखिक शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि नेहा द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। वहीं, हसनगंज पुलिस लखनऊ विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर माद्री काकोटी के खिलाफ दर्ज देशद्रोह के मामले में भी सोशल मीडिया पोस्ट और वीडियो की जांच कर रही है।