Lakhimpur Kheri News: उधारी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

लखीमपुर खीरी। जिले के उचौलिया थाना क्षेत्र में उधारी को लेकर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया, जिसमें एक युवक जीशान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात से आक्रोशित ग्रामीणों ने ढाबे पर खड़ी आरोपी इंतजार की कार में जमकर तोड़फोड़ की। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह और सीओ मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

पसगवां थाना क्षेत्र के गांव सोहौना निवासी गाड़ी चालक आरिफ ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार जीशान और चचेरे भाई तौफीक के साथ वरनैया मोड़ स्थित एक ढाबे पर ट्रक चालक राधेश्याम से मिलने पहुंचे थे। वहां पर वरनैया निवासी इंतजार पहले से मौजूद था, जिससे आरिफ और तौफीक की 14 हजार रुपये उधारी को लेकर पुराना विवाद चल रहा था।

यह भी पढ़े - Ballia News: 15 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक गरजे, डीएम को सौंपा ज्ञापन

बातचीत के दौरान माहौल गर्म हो गया और इसी बीच दो बाइकों पर सवार पांच युवक वहां आ धमके। इंतजार ने जीशान पर डंडे से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए जीशान हाईवे की ओर भागा, लेकिन पीछा कर रहे युवकों में से एक ने जीशान के सीने में गोली मार दी, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा।

आरिफ और तौफीक उसे तत्काल उचौलिया थाने लेकर पहुंचे, जहां से निजी वाहन से उसे शाहजहांपुर अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही जीशान की मौत हो गई।

हत्या की खबर सुनते ही जीशान के घर में कोहराम मच गया। उसके दो छोटे बच्चे हैं – एक वर्षीय बेटी और पांच साल का बेटा। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके दो छोटे भाई सईबुन और शामीन और दो शादीशुदा बहनें हैं।

सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि घटना में इंतजार और पांच अन्य आरोपी शामिल थे। मृतक जीशान का पोस्टमार्टम शाहजहांपुर में किया जाएगा। आरिफ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमें गठित की गई हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.