- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: उधारी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार
Lakhimpur Kheri News: उधारी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

लखीमपुर खीरी। जिले के उचौलिया थाना क्षेत्र में उधारी को लेकर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया, जिसमें एक युवक जीशान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात से आक्रोशित ग्रामीणों ने ढाबे पर खड़ी आरोपी इंतजार की कार में जमकर तोड़फोड़ की। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह और सीओ मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
बातचीत के दौरान माहौल गर्म हो गया और इसी बीच दो बाइकों पर सवार पांच युवक वहां आ धमके। इंतजार ने जीशान पर डंडे से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए जीशान हाईवे की ओर भागा, लेकिन पीछा कर रहे युवकों में से एक ने जीशान के सीने में गोली मार दी, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
आरिफ और तौफीक उसे तत्काल उचौलिया थाने लेकर पहुंचे, जहां से निजी वाहन से उसे शाहजहांपुर अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही जीशान की मौत हो गई।
हत्या की खबर सुनते ही जीशान के घर में कोहराम मच गया। उसके दो छोटे बच्चे हैं – एक वर्षीय बेटी और पांच साल का बेटा। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके दो छोटे भाई सईबुन और शामीन और दो शादीशुदा बहनें हैं।
सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि घटना में इंतजार और पांच अन्य आरोपी शामिल थे। मृतक जीशान का पोस्टमार्टम शाहजहांपुर में किया जाएगा। आरिफ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमें गठित की गई हैं।