Lucknow News: शहर के चौराहों को पूरी तरह क्लियर रखने के निर्देश- जिलाधिकारी

लखनऊ। राजधानी में यातायात को सुगम बनाने और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने तेलीबाग शनिदेव मंदिर जंक्शन, उतरेठिया जंक्शन, अर्जुनगंज जंक्शन और मरी माता मंदिर के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

तेलीबाग शनिदेव मंदिर जंक्शन

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सतेंद्र नाथ ने जिलाधिकारी को बताया कि जंक्शन पर अक्सर जाम की समस्या रहती थी। इसे कम करने के लिए जंक्शन पर स्थित दोनों आइलैंड को 2-2 मीटर छोटा कर दिया गया है, और बस स्टॉप को आगे शिफ्ट किया गया है। जंक्शन पर स्थित रोटरी को भी हटाने का कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही, दो फ्री लेफ्ट का निर्माण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी कार्य एक सप्ताह में पूरे कर लिए जाएं और ट्रैफिक सिग्नल जल्द लगाए जाएं।

यह भी पढ़े - लखनऊ बस हादसा : खाई में गिरी रोडवेज बस, पांच की मौत, 19 घायल

अधिशासी अभियंता ने बताया कि शहीद पथ की सर्विस लेन का ब्लैक टॉप कार्य प्रगति पर है, जिसे एक सप्ताह में पूरा किया जाएगा। इससे पहले यह मार्ग कच्चा था और जलभराव की समस्या रहती थी। सड़क सुरक्षा के तहत इसे ब्लैक टॉप किया जा रहा है। जंक्शन के चारों ओर फ्री लेफ्ट का निर्माण और पोल शिफ्टिंग का कार्य भी चल रहा है। निरीक्षण के दौरान सर्विस रोड पर एक ऑटो स्टैंड पाया गया, जिसे आगे शिफ्ट करने के निर्देश जिलाधिकारी ने एसडीएम सरोजनीनगर को दिए।

यहां 900 मीटर चौड़ीकरण का कार्य अभी अधूरा है। जिलाधिकारी ने इसे शीघ्र पूरा करने के लिए मैनपावर बढ़ाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने एसडीएम सरोजनीनगर डॉ. सचिन वर्मा को आदेश दिया कि लोक निर्माण विभाग के कार्य पूरे होने के बाद एआरएम रोडवेज और नगर निगम के अधिकारियों के साथ अभियान चलाया जाए। अभियान के तहत चौराहे के चारों ओर 15 मीटर की परिधि में कोई बस, वाहन, ई-रिक्शा, ठेला या अन्य अवरोध खड़ा न होने दिया जाए।

जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि सभी चौराहों को पूरी तरह से क्लियर रखा जाए, ताकि यातायात के आवागमन में कोई बाधा न आए।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.