बलिया में प्रभारी प्रधानाध्यापक का झूठ पकड़ा गया, बीएसए ने की सख्त कार्रवाई

बलिया। शिक्षा क्षेत्र मनियर के प्राथमिक विद्यालय दत्तपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक शशिकांत गौतम पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) मनीष कुमार सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोप है कि उन्होंने विद्यालय भवन की रंगाई-पुताई से संबंधित कूटरचित कंप्यूटरीकृत फोटो प्रस्तुत किए। निलंबन अवधि के दौरान शशिकांत गौतम को प्राथमिक विद्यालय गौरी शाहपुर से संबद्ध किया गया है। बीएसए ने स्पष्ट किया कि कर्तव्य और दायित्वों के प्रति लापरवाही किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।

बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि 13 जनवरी 2026 को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में प्राथमिक विद्यालय दत्तपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय भवन की रंगाई-पुताई दर्शाते हुए कूटरचित कंप्यूटरीकृत फोटो प्रस्तुत किए गए थे। जांच में सामने आया कि विद्यालय में रंगाई-पुताई का कार्य कराया ही नहीं गया था। ऐसे में फर्जी फोटो उपलब्ध कराना न केवल घोर लापरवाही, बल्कि गंभीर वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है, जो उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (आचरण एवं अपील) नियमावली-1999 के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है।

यह भी पढ़े - बलिया का जितेंद्र हत्याकांड: हत्या के बाद घर में दफनाने की कोशिश, धर्मेंद्र को उम्रकैद

मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएसए ने शशिकांत गौतम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए प्रकरण की जांच के लिए राम प्रताप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी नगरा, को जांच अधिकारी नामित किया है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि आरोपित शिक्षक के विरुद्ध आरोप पत्र तैयार कर लिखित अभिकथन प्राप्त करें और 15 दिनों के भीतर तथ्यपरक जांच आख्या प्रस्तुत करें।

बीएसए ने यह भी स्पष्ट किया कि निलंबन अवधि में शशिकांत गौतम को नियमानुसार अर्धवेतन के रूप में जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

बीएसए ने कहा कि विद्यालय भवनों की रंगाई-पुताई, खेलकूद सामग्री सहित अन्य कार्यों की जिम्मेदारी एसएमसी अध्यक्ष और प्रधानाध्यापक की होती है। इसके बावजूद इस तरह की अनियमितता कई सवाल खड़े करती है। उन्होंने सभी एसएमसी सदस्यों से बच्चों के हित में सजग और जागरूक रहने की अपील की, साथ ही सभी प्रधानाध्यापकों को चेतावनी दी कि विद्यालयों से जुड़े कार्य पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ कराए जाएं, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.