- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: दूरदर्शन की संविदा कर्मी का शव बाथरूम में मिला, लंबे समय से थी बीमार, दो अन्य मौतों से...
Lucknow News: दूरदर्शन की संविदा कर्मी का शव बाथरूम में मिला, लंबे समय से थी बीमार, दो अन्य मौतों से हड़कंप

लखनऊ। राजधानी में सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों की संदिग्ध हालात में मौत की खबर सामने आई। सुशांत गोल्फ सिटी में दूरदर्शन की संविदाकर्मी महिला का शव बाथरूम में मिला, वहीं सरोजनीनगर में रेलवे ट्रैक किनारे चालक और ई-रिक्शा पर अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
दूरदर्शन की संविदाकर्मी का बाथरूम में मिला शव
सोमवार सुबह जब उनका कमरा नहीं खुला तो मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां नसरीन का शव बाथरूम में पेट के बल पड़ा मिला। चेहरे पर हल्की चोट के निशान थे। पुलिस को मौके से उनके इलाज से जुड़े दस्तावेज भी मिले।
इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि महिला का इलाज लोहिया अस्पताल में चल रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रेलवे ट्रैक किनारे मिला चालक का शव
सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में सोमवार सुबह रेलवे ट्रैक के पास 37 वर्षीय अंजनी कुमार का शव मिला। एसआई नीरज सिंह के अनुसार, मृतक के सिर और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। जेब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर उसकी पहचान सरोजनीनगर के आजाद नगर निवासी अंजनी कुमार के रूप में हुई।
अंजनी मूल रूप से उन्नाव के सोहरामऊ स्थित नरसिंहपुर गांव के रहने वाले थे और यहां किराए पर अकेले रहकर ड्राइविंग का काम करते थे। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत ट्रेन की टक्कर से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दे दी गई है।
ई-रिक्शा पर मृत मिले अधेड़ की पहचान हुई
सरोजनीनगर में शुक्रवार को ई-रिक्शा पर मृत मिले अधेड़ की पहचान मानसनगर, आसाराम बापू रोड निवासी अजय सैनी (50) के रूप में हुई है। रविवार को एक परिचित ने शव की तस्वीर देख परिजनों को सूचना दी। बेटे ऋषि ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की पहचान की।
अजय पिछले 20 दिनों से घर नहीं गया था और अधिकतर समय रिक्शा चलाते हुए बाहर ही रहता था। शुक्रवार सुबह नादरगंज स्थित एक कंपनी के सामने ई-रिक्शा (UP 32 TN 5654) की ड्राइवर सीट पर वह मृत मिला था।