- Hindi News
- भारत
- Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद अलर्ट पर देश, कई उड़ानें रद्द
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद अलर्ट पर देश, कई उड़ानें रद्द

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने मंगलवार देर रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक एयरस्ट्राइक की। ऑपरेशन के बाद एहतियात के तौर पर देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
https://twitter.com/Sunil_Deodhar/status/1919912897133584393?t=FqZgBCiPlvKPVC0kvoTXwg&s=19
सूत्रों के अनुसार, यह एयरस्ट्राइक तीनों सेनाओं के संयुक्त प्रयास से की गई। सुरक्षा कारणों से श्रीनगर एयरपोर्ट को आम नागरिकों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इसके अलावा, एअर इंडिया ने एडवाइजरी जारी करते हुए जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, चंडीगढ़ और पंजाब के लिए 7 मई दोपहर 12 बजे तक सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं।
https://twitter.com/sengarlive/status/1919891942692790697?t=pWQX2Jf09gf3fNxe1xaERQ&s=19
एयरलाइन ने बताया कि अमृतसर जाने वाली दो अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को अब दिल्ली डायवर्ट किया गया है। एअर इंडिया ने यात्रियों से इस असुविधा के लिए खेद जताया है।
https://twitter.com/sidhant/status/1919916261875548656?t=BzYYvBbufUXNNSeHgeuU3g&s=19
इसी बीच इंडिगो ने भी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। कंपनी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि हवाई क्षेत्र की बदलती स्थिति के कारण श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला और बीकानेर से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। इंडिगो ने यात्रियों से अपील की है कि एयरपोर्ट रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें।
सरकारी एजेंसियों की ओर से देश के प्रमुख हवाई अड्डों और सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।