- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर सीएम योगी सख्त, प्राणी उद्यानों में सुरक्षा के निर्...
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर सीएम योगी सख्त, प्राणी उद्यानों में सुरक्षा के निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) की आशंका को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सभी संबंधित विभागों को उच्चतम सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त प्राणी उद्यानों, पक्षी विहारों, राष्ट्रीय उद्यानों, वेटलैंड क्षेत्रों और गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित पशु-पक्षियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
सीएम योगी ने वन्य जीवों व पक्षियों की नियमित जांच और उनके आहार की गुणवत्ता की गहन जांच के बाद ही भोजन देने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी कर्मचारियों को एवियन इन्फ्लूएंजा के बारे में पूरी जानकारी दी जाए और उन्हें पीपीई किट समेत सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए जाएं।
उन्होंने बाड़ों में तैनात कर्मचारियों की ड्यूटी जोखिम स्तर के अनुसार तय करने को कहा। पोल्ट्री फार्मों की विशेष निगरानी करते हुए उनके उत्पादों की आवाजाही पर भी सतत नियंत्रण रखने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को एच5 एवियन फ्लू के मानव स्वास्थ्य पर प्रभावों की समीक्षा करने के निर्देश दिए ताकि संक्रमण मानव समुदाय तक न पहुंचे। साथ ही, उन्होंने केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, स्वास्थ्य मंत्रालय, मत्स्य पालन एवं डेयरी विभाग, और भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर से सतत संवाद बनाए रखने और उनके सुझावों का पालन सुनिश्चित करने को भी कहा।
सीएम योगी ने जिला प्रशासन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के बीच बेहतर समन्वय पर जोर देते हुए कहा कि सभी निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए।