- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- हरदोई
- Hardoi News: हल्दी से पहले दुल्हन की गोली मारकर हत्या, शादी की खुशियां बदली मातम में, दो चचेरे भाइयो...
Hardoi News: हल्दी से पहले दुल्हन की गोली मारकर हत्या, शादी की खुशियां बदली मातम में, दो चचेरे भाइयों पर आरोप
हरदोई/मल्लावां। उत्तर प्रदेश के हरदोई ज़िले के मल्लावां थाना क्षेत्र के जरेरा मजरा बाबटमऊ गांव में हल्दी की रस्म से पहले दुल्हन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज़ वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। सोमवार देर रात करीब 3 बजे घर के अंदर सो रही दुल्हन संगीता को गोली मार दी गई। गोली की आवाज़ सुनकर परिजन जागे और देखा कि संगीता खून से लथपथ पड़ी है। मौके पर दो युवकों को भागते देखा गया, जिनकी पहचान कन्नौज निवासी दो चचेरे भाइयों के रूप में हुई है।
इसी दौरान रात करीब 3 बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी। घर के लोग चीखते-चिल्लाते नीचे दौड़े तो देखा कि संगीता जीने के पास खून से सनी पड़ी है और दो युवक भागते नजर आए। ग्रामीणों ने भागते युवकों की पहचान प्रेमचन्द्र उर्फ कल्लू पुत्र अंगने और उसके चचेरे भाई, दोनों निवासी बद्दापुरवा मजरा चैंदाबाद ज़िला कन्नौज, के रूप में की है।
सूचना मिलते ही मल्लावां के एसएचओ बालेन्द्र मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। प्रथम दृष्टया हत्या की वजह प्रेम-प्रसंग मानी जा रही है। सीओ बिलग्राम रविप्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के घर में हुई घटना
जिस घर में यह वारदात हुई वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शंकर दयाल राजपूत का है, जिन्होंने देश की आज़ादी की लड़ाई में भाग लिया था। वे बाद में गांव के प्रधान भी चुने गए थे और ग्राम पंचायत के विकास में अहम योगदान दिया था। ऐसे परिवार में हुई यह दुखद घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
