- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कासगंज
- Kasganj News: प्रेम प्रसंग के चलते युवक की गोली मारकर हत्या, खेत में पड़ा मिला खून से लथपथ शव
Kasganj News: प्रेम प्रसंग के चलते युवक की गोली मारकर हत्या, खेत में पड़ा मिला खून से लथपथ शव

कासगंज। जिले के सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोमवार की शाम खाना खाकर तबेले में सोने गया युवक मंगलवार सुबह खेत में मृत अवस्था में मिला। शव खून से लथपथ था और शरीर पर मारपीट के भी निशान थे। मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है।
घटना की सूचना पर एएसपी राजेश भारती, सीओ आरके पांडेय और थाना प्रभारी बृज पाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस के मुताबिक, युवक के शरीर पर चोटों के निशान थे और उसे दो गोलियां मारी गई थीं।
पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में परिजनों की ओर से दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि अंकुर का किसी लड़की से प्रेम संबंध था, जिसे लेकर पहले उसके साथ मारपीट की गई और फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द खुलासा होने की बात कह रही है।