- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- लखनऊ: दलित बुजुर्ग से अमानवीय व्यवहार पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बयान, “दोषियों पर होगी सख्त का...
लखनऊ: दलित बुजुर्ग से अमानवीय व्यवहार पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बयान, “दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई”
6.jpg)
लखनऊ। राजधानी में एक दलित बुजुर्ग के साथ अमानवीय व्यवहार के मामले में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच जारी है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पाठक ने कहा, “सरकार दलितों, गरीबों और वंचितों के साथ मजबूती से खड़ी है। इस तरह की घटनाओं पर हम बेहद संवेदनशील हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”
आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने इसे “जातिवादी मानसिकता का शर्मनाक प्रदर्शन” बताया और आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पीड़ित को सुरक्षा व मुआवजा देने की मांग की। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “किसी की भूल का अर्थ यह नहीं कि उसे अमानवीय सजा दी जाए। परिवर्तन ही परिवर्तन लाएगा।”
कांग्रेस ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह “मानवता पर कलंक” है और दोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया कि आरोपी स्वामी कांत उर्फ पम्मू का किसी संगठन से कोई संबंध नहीं है।
पीड़ित के पोते मुकेश कुमार ने बताया कि उनके दादा को सांस लेने में दिक्कत है और खांसी के दौरान गलती से पेशाब हो गया था। आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने उन्हें अपमानित किया और जगह को साफ करने के लिए मजबूर किया।
पुलिस ने आरोपी स्वामी कांत उर्फ पम्मू को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 115(2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 351(3) (आपराधिक धमकी), 352 (जानबूझकर अपमान) और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि घटना की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके।