- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोंडा
- Gonda News: पारिवारिक विवाद में बेटे ने की मां की निर्मम हत्या
Gonda News: पारिवारिक विवाद में बेटे ने की मां की निर्मम हत्या

गोंडा: नगर कोतवाली क्षेत्र के बभनी कानूनगो गांव में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां पारिवारिक विवाद के चलते बेटे ने अपनी ही मां की सिलबट्टे से कूंचकर हत्या कर दी। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गुरुवार को इसी बात को लेकर मां-बेटे के बीच फिर से झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर संदीप ने सिलबट्टे से अपनी मां पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जब बीच-बचाव के लिए मामा पहुंचे तो आरोपी ने उन्हें भी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने बताया कि मृतका के पति की मृत्यु के बाद नौकरी छोटे बेटे को मिलने से बड़ा बेटा संदीप लंबे समय से नाराज था। संपत्ति और नौकरी को लेकर आए दिन परिवार में विवाद होता रहता था। आज फिर उसी विवाद के दौरान उसने मां की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।