- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- लखनऊ : मंदिर में गिरे पानी को पेशाब बताकर दलित बुजुर्ग से चटवाया, सीएम योगी ने लिया संज्ञान, आरोपी ग...
लखनऊ : मंदिर में गिरे पानी को पेशाब बताकर दलित बुजुर्ग से चटवाया, सीएम योगी ने लिया संज्ञान, आरोपी गिरफ्तार

काकोरी: लखनऊ के काकोरी नगर पंचायत क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। शीतला माता मंदिर में एक दलित बुजुर्ग के हाथ से पानी का लोटा गिर गया, जिसे मंदिर समिति से जुड़े स्वामीकांत उर्फ पम्मू गुप्ता ने पेशाब बताकर अपमानित किया। आरोप है कि उन्होंने बुजुर्ग से मंदिर की धुलाई कराई और गिरे पानी को जबरन चटवाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे मामले का संज्ञान लिया है।
पीड़ित ने थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी स्वामीकांत उर्फ पम्मू को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी काकोरी शकील अहमद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ शांतिभंग व अन्य धाराओं में कार्रवाई की गई है।
बुधवार सुबह भाजपा नेताओं का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित से मिलने उसके घर पहुंचा। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, मलिहाबाद विधायक जय देवी और मोहनलालगंज विधायक अमरीश रावत ने बुजुर्ग से मुलाकात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। कौशल किशोर ने कहा, “जो हुआ, अत्यंत निंदनीय है। आरोपी को सजा मिलेगी, सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी।”
वहीं, सपा सांसद आर.के. चौधरी, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अजय गौतम और कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
आरोपी का बयान
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में स्वामीकांत ने आरोपों को सिरे से नकार दिया। उसका कहना है कि रामपाल नशे की हालत में मंदिर परिसर में पेशाब कर रहा था, जिसे उसने केवल रोका था। बाकी आरोप झूठे और साजिश के तहत लगाए गए हैं।