- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- नवदिया झादा पुल निर्माण से बढ़ी राहगीरों की परेशानी: आधा किलोमीटर का लंबा चक्कर, धूल-मिट्टी बनी नई म...
नवदिया झादा पुल निर्माण से बढ़ी राहगीरों की परेशानी: आधा किलोमीटर का लंबा चक्कर, धूल-मिट्टी बनी नई मुसीबत

बरेली। जिले के बड़े बाईपास पर स्थित नवदिया झादा फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तेज़ी से जारी है। यह स्थल बरेली का सबसे बड़ा ब्लैक स्पॉट माना जाता है, जहां पूर्व में कई गंभीर हादसे हो चुके हैं। हादसों पर रोक लगाने के लिए करीब एक किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण किया जा रहा है। हालांकि, निर्माण कार्य के चलते बीसलपुर रोड से बरेली की ओर आने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है, जिससे राहगीरों को करीब आधा किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है।
फ्लाईओवर निर्माण का कार्य पिछले छह माह से चल रहा है। यह पुल दो लेन का बनाया जा रहा है, ताकि बीसलपुर से बरेली और बरेली से बीसलपुर की दिशा में ट्रैफिक बिना रुकावट के संचालित हो सके और हादसों की संभावना खत्म हो।
एनएचएआई का मुरादाबाद डिवीजन इस पुल का निर्माण कर रहा है। यह फ्लाईओवर दिल्ली–लखनऊ नेशनल हाईवे को जोड़ने वाले रजऊ परसपुर और परसाखेड़ा के बीच स्थित बड़े बाईपास पर बन रहा है। इस स्थान पर पहले कई लोगों की जान जा चुकी है, जिसके बाद प्रशासन ने एनएचएआई के सहयोग से परियोजना को मंजूरी दी थी।
मंगलवार को अमृत विचार की टीम ने मौके का जायजा लिया, जिसमें यह सामने आया कि दिवाली के चलते दो दिन से काम रुका हुआ है। वहीं, स्थानीय लोग डायवर्ट मार्ग और धूल-मिट्टी से राहत की मांग कर रहे हैं।