नवदिया झादा पुल निर्माण से बढ़ी राहगीरों की परेशानी: आधा किलोमीटर का लंबा चक्कर, धूल-मिट्टी बनी नई मुसीबत

बरेली। जिले के बड़े बाईपास पर स्थित नवदिया झादा फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तेज़ी से जारी है। यह स्थल बरेली का सबसे बड़ा ब्लैक स्पॉट माना जाता है, जहां पूर्व में कई गंभीर हादसे हो चुके हैं। हादसों पर रोक लगाने के लिए करीब एक किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण किया जा रहा है। हालांकि, निर्माण कार्य के चलते बीसलपुर रोड से बरेली की ओर आने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है, जिससे राहगीरों को करीब आधा किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है।

सबसे ज्यादा परेशानी साइकिल सवारों और पैदल चलने वालों को हो रही है। पुल के दोनों हिस्से बनने के बाद इनके नीचे से आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। डायवर्ट रूट से गुजरते समय लोगों को धूल-मिट्टी की भारी समस्या झेलनी पड़ रही है। दिनभर गुजरने वाले वाहनों से सर्विस रोड पर धूल उड़ती है और बजरी पर दोपहिया वाहन फिसलने का खतरा बना रहता है।

यह भी पढ़े - धनतेरस पर अयोध्या के बाजारों में खरीदारों की भीड़, कारोबार 150 करोड़ के पार स्टील, तांबे-पीतल के बर्तन, कपड़ा और इलेक्ट्रॉनिक सामान की जमकर हुई बिक्री

फ्लाईओवर निर्माण का कार्य पिछले छह माह से चल रहा है। यह पुल दो लेन का बनाया जा रहा है, ताकि बीसलपुर से बरेली और बरेली से बीसलपुर की दिशा में ट्रैफिक बिना रुकावट के संचालित हो सके और हादसों की संभावना खत्म हो।

एनएचएआई का मुरादाबाद डिवीजन इस पुल का निर्माण कर रहा है। यह फ्लाईओवर दिल्ली–लखनऊ नेशनल हाईवे को जोड़ने वाले रजऊ परसपुर और परसाखेड़ा के बीच स्थित बड़े बाईपास पर बन रहा है। इस स्थान पर पहले कई लोगों की जान जा चुकी है, जिसके बाद प्रशासन ने एनएचएआई के सहयोग से परियोजना को मंजूरी दी थी।

मंगलवार को अमृत विचार की टीम ने मौके का जायजा लिया, जिसमें यह सामने आया कि दिवाली के चलते दो दिन से काम रुका हुआ है। वहीं, स्थानीय लोग डायवर्ट मार्ग और धूल-मिट्टी से राहत की मांग कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं

Latest News

नवदिया झादा पुल निर्माण से बढ़ी राहगीरों की परेशानी: आधा किलोमीटर का लंबा चक्कर, धूल-मिट्टी बनी नई मुसीबत नवदिया झादा पुल निर्माण से बढ़ी राहगीरों की परेशानी: आधा किलोमीटर का लंबा चक्कर, धूल-मिट्टी बनी नई मुसीबत
बरेली। जिले के बड़े बाईपास पर स्थित नवदिया झादा फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तेज़ी से जारी है। यह स्थल बरेली...
बस्ती: पीपल के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, कलवारी थाना क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
गोवर्धन पूजा: चित्रकूट में धूमधाम से मनाया गया अन्नकूट पर्व, मंदिरों में लगा 56 भोग और हुआ भंडारा
बरेली: घर में रह रहा दोस्त बना दुश्मन, चाय में नशा देकर दी करंट से मारने की कोशिश, फिर चाकू से हमला कर हुआ फरार
मुजफ्फरनगर में दिवाली पर पटाखों को लेकर दो समुदायों में झड़प, 8 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.