- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- बरेली: जेठ ने महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया, विरोध करने पर की पिटाई, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज...
बरेली: जेठ ने महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया, विरोध करने पर की पिटाई, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र में रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला के साथ उसके जेठ ने दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की और उसे धमकाया। पुलिस ने कार्रवाई न करने पर पीड़िता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जिसके आदेश पर अब आरोपी जेठ समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
घटना के बाद महिला ने अपने पति और जेठानी को पूरी बात बताई। आरोप है कि जेठानी ने अपने परिवार को बुलाकर महिला पर मुकदमा न दर्ज कराने का दबाव बनाया। जब पीड़िता ने इनकार किया, तो आरोपी और उसके परिजनों ने घर में घुसकर उसकी लात-घूसों से पिटाई की और धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
पीड़िता ने स्थानीय पुलिस को लिखित शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उसने कोर्ट का रुख किया। न्यायालय के आदेश पर बारादरी पुलिस ने जेठ समेत चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि कोर्ट के आदेश के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।