- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- लखनऊ: घर के सामने पटाखा जलाने से रोका तो अधिवक्ता को मारी गोली, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार
लखनऊ: घर के सामने पटाखा जलाने से रोका तो अधिवक्ता को मारी गोली, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार
लखनऊ: ठाकुरगंज क्षेत्र में सोमवार रात पटाखा जलाने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी ने अधिवक्ता को गोली मार दी। अधिवक्ता के सिर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवारजन और आसपास के लोगों ने घायल को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल बरामद कर आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर अमर सिंह के कहने पर उसका बेटा विकास घर के अंदर से पिस्टल लेकर आया और गाली-गलौज करते हुए फायरिंग कर दी। गोली दीपेंद्र के सिर में जा लगी, जिससे वह मौके पर ही जमीन पर गिर पड़े।
वारदात के बाद आरोपी पिता-पुत्र धमकाते हुए मौके से फरार हो गए। परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से दीपेंद्र को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत अब खतरे से बाहर है।
ठाकुरगंज पुलिस ने पीड़ित के भाई सुनेंद्र सिंह चौहान की तहरीर पर हत्या के प्रयास और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से अवैध पिस्टल व खोखा बरामद किया।
इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह चौहान ने बताया कि बरामद पिस्टल अवैध है, इसलिए मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धारा भी बढ़ाई गई है।
