लखनऊ: घर के सामने पटाखा जलाने से रोका तो अधिवक्ता को मारी गोली, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

लखनऊ: ठाकुरगंज क्षेत्र में सोमवार रात पटाखा जलाने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी ने अधिवक्ता को गोली मार दी। अधिवक्ता के सिर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवारजन और आसपास के लोगों ने घायल को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल बरामद कर आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना कैम्पवेल रोड स्थित एकता नगर की है, जहां सुनेंद्र सिंह चौहान अपने परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार रात उनके पड़ोसी अमर सिंह और उनका बेटा विकास सिंह घर के सामने पटाखे दगा रहे थे। पटाखों की आवाज से सुनेंद्र के घर में पली गाय घबरा रही थी। इस पर सुनेंद्र के भाई अधिवक्ता दीपेंद्र सिंह ने उनसे कुछ दूर जाकर पटाखे जलाने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़े - लखीमपुर खीरी: मोहम्मदी मार्ग पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक चालक की मौत, दो घायल

इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर अमर सिंह के कहने पर उसका बेटा विकास घर के अंदर से पिस्टल लेकर आया और गाली-गलौज करते हुए फायरिंग कर दी। गोली दीपेंद्र के सिर में जा लगी, जिससे वह मौके पर ही जमीन पर गिर पड़े।

वारदात के बाद आरोपी पिता-पुत्र धमकाते हुए मौके से फरार हो गए। परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से दीपेंद्र को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत अब खतरे से बाहर है।

ठाकुरगंज पुलिस ने पीड़ित के भाई सुनेंद्र सिंह चौहान की तहरीर पर हत्या के प्रयास और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से अवैध पिस्टल व खोखा बरामद किया।

इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह चौहान ने बताया कि बरामद पिस्टल अवैध है, इसलिए मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धारा भी बढ़ाई गई है।

खबरें और भी हैं

Latest News

लखनऊ : मंदिर में गिरे पानी को पेशाब बताकर दलित बुजुर्ग से चटवाया, सीएम योगी ने लिया संज्ञान, आरोपी गिरफ्तार लखनऊ : मंदिर में गिरे पानी को पेशाब बताकर दलित बुजुर्ग से चटवाया, सीएम योगी ने लिया संज्ञान, आरोपी गिरफ्तार
काकोरी: लखनऊ के काकोरी नगर पंचायत क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। शीतला माता मंदिर...
लखनऊ: दलित बुजुर्ग से अमानवीय व्यवहार पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बयान, “दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई”
Ballia News : पुरानी रंजिश में युवक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर
Ballia News : निधरिया में श्री चित्रगुप्त मंदिर निर्माण की शुरुआत, 23 अक्टूबर को होगा सामूहिक पूजन
Ballia News: अस्पताल में प्रसूता की मौत, क्लिनिक संचालिका गिरफ्तार
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.