- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- औरैया
- औरैया: शादी से पहले प्रेग्नेंट प्रेमिका ट्रेन से कटी, प्रेमी के हाथ में रह गया उसका हाथ
औरैया: शादी से पहले प्रेग्नेंट प्रेमिका ट्रेन से कटी, प्रेमी के हाथ में रह गया उसका हाथ

UP News: उत्तर प्रदेश के औरैया में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां रेलवे ट्रैक पर महिला और उसके पांच वर्षीय बेटे की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। महिला गर्भवती थी और दीपावली के बाद अपने प्रेमी से शादी करने वाली थी। लेकिन स्टेशन पर हुई मामूली बहस ने सब कुछ खत्म कर दिया। यह हादसा दिबियापुर थाना क्षेत्र के संत रविदास नगर के पास हुआ।
रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार रात पूजा और सुनील के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। सुनील पैर में दर्द की वजह से कुछ देर स्टेशन पर रुकने की बात कह रहा था, लेकिन पूजा गुस्से में बेटे का हाथ पकड़कर रेलवे ट्रैक पार करने लगी। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में दोनों आ गए।
सुनील ने बताया, “मैंने पीछे से आवाज दी और दौड़कर उसका हाथ पकड़ा, लेकिन ट्रेन इतनी तेजी से आई कि सिर्फ उसका हाथ ही मेरे हाथ में रह गया। मेरी आंखों के सामने मां-बेटे के टुकड़े हो गए।”
घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मृतका पूजा कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के सिठमरा गांव की रहने वाली थी। उसकी पहली शादी आठ साल पहले हुई थी, लेकिन बीमारी से पति की मौत हो गई। बाद में दूसरी शादी भोगनीपुर में हुई, मगर वह रिश्ता भी ज्यादा नहीं चला। इसके बाद वह औरैया में अपनी बुआ के घर आकर रहने लगी, जहां उसकी मुलाकात सुनील से हुई और दोनों का रिश्ता प्यार में बदल गया।