बाराबंकी: सड़क हादसों में डॉक्टर समेत पांच की मौत, पांच घायल

बाराबंकी। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल के एक डॉक्टर समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य डॉक्टर सहित पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पहला हादसा — पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डॉक्टर की मौत

हैदरगढ़ क्षेत्र में थाना लोनीकटरा के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के 25वें किलोमीटर पर सोमवार तड़के लगभग चार बजे पीछे से आ रही ट्रक ने एक अर्टिगा कार को जोरदार टक्कर मार दी। कार में सवार वेस्ट चंपारण, बिहार निवासी डॉ. अनिकेत कश्यप (28) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथी डॉ. विजयंत कुमार (29) और चालक सचिन (23) घायल हो गए। तीनों मेदांता अस्पताल, गुड़गांव में कार्यरत थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई और उसकी छत उड़ गई। मौके पर पहुंचे एसडीएम राजेश विश्वकर्मा, सीओ समीर कुमार सिंह और कोतवाल अभिमन्यु मल्ल ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़े - बलिया में कोचिंग जाती किशोरी का अपहरण, आरोपी नाबालिग पर मुकदमा दर्ज, धर्मांतरण की आशंका

दूसरा हादसा — बोलेरो की टक्कर में युवक की मौत

त्रिवेदीगंज क्षेत्र में उलटी दिशा से जा रहे बाइक सवार आदित्य वर्मा (25) की बोलेरो से आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्राम इलियासपुर निवासी आदित्य किसी मामले की शिकायत दर्ज कराने पुलिस के पास जा रहे थे। पिता सुरेश वर्मा ने थाने में तहरीर देकर साकेत वर्मा, शिवम और दो अज्ञात व्यक्तियों पर पहले मारपीट करने और फिर बोलेरो से टक्कर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तीसरा हादसा — बस की चपेट में आने से पिता की मौत

देवा कोतवाली क्षेत्र के उखड़ी गांव निवासी अवधराम (45) अपनी बेटी प्रियांशी के साथ टिकैतगंज कस्बे जा रहे थे। राजकीय इंटर कॉलेज के पास लखनऊ की ओर से आ रही एक रोडवेज बस ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे में अवधराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी प्रियांशी घायल हो गई।

चौथा हादसा — बाइक की भिड़ंत में वृद्धा की जान गई

टिकैतनगर थाना क्षेत्र के मथुरानगर में मंगलवार को 60 वर्षीय निर्मला गांव के बृजेश शर्मा के साथ दवा लेने जा रही थीं। मियांगंज के पास उनकी बाइक की टक्कर एक अन्य बाइक से हो गई, जिससे निर्मला की मौके पर ही मौत हो गई।

पांचवां हादसा — बस और दो वाहनों की भिड़ंत में एक की मौत

रामनगर थाना क्षेत्र में बाराबंकी–गोंडा हाईवे स्थित ग्राम नचना के पास बुधवार सुबह सामने से आ रही बस ने दो वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में रिजवान निवासी सआदतगंज गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, जबकि रामकुमार निवासी मोहल्ला रामनगर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक अन्य घटना में रामसनेहीघाट क्षेत्र में लखनऊ–अयोध्या एनएच-27 के सर्विस लेन पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में गोरखपुर निवासी पोस्टमैन अभिषुजा शुक्ल और धर्मेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का इलाज सीएचसी में चल रहा है।

पुलिस ने सभी हादसों में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

खबरें और भी हैं

Latest News

लखनऊ : मंदिर में गिरे पानी को पेशाब बताकर दलित बुजुर्ग से चटवाया, सीएम योगी ने लिया संज्ञान, आरोपी गिरफ्तार लखनऊ : मंदिर में गिरे पानी को पेशाब बताकर दलित बुजुर्ग से चटवाया, सीएम योगी ने लिया संज्ञान, आरोपी गिरफ्तार
काकोरी: लखनऊ के काकोरी नगर पंचायत क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। शीतला माता मंदिर...
लखनऊ: दलित बुजुर्ग से अमानवीय व्यवहार पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बयान, “दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई”
Ballia News : पुरानी रंजिश में युवक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर
Ballia News : निधरिया में श्री चित्रगुप्त मंदिर निर्माण की शुरुआत, 23 अक्टूबर को होगा सामूहिक पूजन
Ballia News: अस्पताल में प्रसूता की मौत, क्लिनिक संचालिका गिरफ्तार
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.