- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- बाराबंकी: सड़क हादसों में डॉक्टर समेत पांच की मौत, पांच घायल
बाराबंकी: सड़क हादसों में डॉक्टर समेत पांच की मौत, पांच घायल

बाराबंकी। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल के एक डॉक्टर समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य डॉक्टर सहित पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पहला हादसा — पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डॉक्टर की मौत
दूसरा हादसा — बोलेरो की टक्कर में युवक की मौत
त्रिवेदीगंज क्षेत्र में उलटी दिशा से जा रहे बाइक सवार आदित्य वर्मा (25) की बोलेरो से आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्राम इलियासपुर निवासी आदित्य किसी मामले की शिकायत दर्ज कराने पुलिस के पास जा रहे थे। पिता सुरेश वर्मा ने थाने में तहरीर देकर साकेत वर्मा, शिवम और दो अज्ञात व्यक्तियों पर पहले मारपीट करने और फिर बोलेरो से टक्कर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तीसरा हादसा — बस की चपेट में आने से पिता की मौत
देवा कोतवाली क्षेत्र के उखड़ी गांव निवासी अवधराम (45) अपनी बेटी प्रियांशी के साथ टिकैतगंज कस्बे जा रहे थे। राजकीय इंटर कॉलेज के पास लखनऊ की ओर से आ रही एक रोडवेज बस ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे में अवधराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी प्रियांशी घायल हो गई।
चौथा हादसा — बाइक की भिड़ंत में वृद्धा की जान गई
टिकैतनगर थाना क्षेत्र के मथुरानगर में मंगलवार को 60 वर्षीय निर्मला गांव के बृजेश शर्मा के साथ दवा लेने जा रही थीं। मियांगंज के पास उनकी बाइक की टक्कर एक अन्य बाइक से हो गई, जिससे निर्मला की मौके पर ही मौत हो गई।
पांचवां हादसा — बस और दो वाहनों की भिड़ंत में एक की मौत
रामनगर थाना क्षेत्र में बाराबंकी–गोंडा हाईवे स्थित ग्राम नचना के पास बुधवार सुबह सामने से आ रही बस ने दो वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में रिजवान निवासी सआदतगंज गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, जबकि रामकुमार निवासी मोहल्ला रामनगर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक अन्य घटना में रामसनेहीघाट क्षेत्र में लखनऊ–अयोध्या एनएच-27 के सर्विस लेन पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में गोरखपुर निवासी पोस्टमैन अभिषुजा शुक्ल और धर्मेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का इलाज सीएचसी में चल रहा है।
पुलिस ने सभी हादसों में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।