- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सम्भल
- संभल: पांच दिन से लापता मासूम का शव तालाब में मिला, परिजनों में मचा कोहराम
संभल: पांच दिन से लापता मासूम का शव तालाब में मिला, परिजनों में मचा कोहराम

संभल। जनपद के नखासा थाना क्षेत्र में पांच दिन से लापता एक 5 वर्षीय बच्चे का शव बुधवार सुबह गांव के पास स्थित तालाब में उतराता मिला। मृतक बच्चा परिषदीय विद्यालय में कक्षा दो का छात्र था। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।
परिजन लगातार आयुष की तलाश में जुटे रहे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह गांव के लोगों ने तालाब में एक शव उतराते देखा। पास जाकर देखने पर पता चला कि वह लापता बच्चा आयुष ही था। शव की हालत काफी खराब थी और उसे कुत्ते खींच रहे थे। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को देखकर रो-रोकर बेहाल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने किसी से दुश्मनी या रंजिश से इनकार किया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आयुष की मौत कैसे हुई और वह तालाब तक कैसे पहुंचा।
आयुष दो भाइयों में सबसे छोटा था, उसकी मौत से परिवार में मातम छा गया है और पूरे गांव में शोक का माहौल है।