Love, शादी और अप्राकृतिक यौन शोषण... दूसरी पत्नी ने 'धोखेबाज' पति पर दर्ज कराई FIR

UP News : लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स पर तीन शादी करने का आरोप लगा है। दूसरी पत्नी ने शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। उसका कहना है कि शख्स ने पहली पत्नी के निधन की बात बताकर मुझसे शादी की थी, लेकिन अब वो किसी तीसरी महिला के साथ रहने लगा है। पीड़िता ने उसपर मारपीट और अप्राकृतिक यौन शोषण का भी आरोप लगाया है।

आरोपी शख्स एक हॉस्पिटल संचालक है। उसने पहली पत्नी को मृत बताकर दूसरी महिला से शादी की। फिर कुछ समय बाद दूसरी पत्नी को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया और तीसरी महिला के साथ रहने लगा। इसकी जानकारी दूसरी पत्नी को हुई तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। 

यह भी पढ़े - प्रयागराज सड़क हादसा: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से किशोर की मौत, पांच लोग घायल

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित महिला ने बताया कि मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में लल्ला सिंह एक अस्पताल चलाता है। उसने पहली पत्नी के निधन की बात कहकर प्रेमजाल में फंसाया। शादी करके कुछ दिनों तक साथ रहा। महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी प्रताड़ित करने के साथ अप्राकृतिक यौन शोषण करता रहा। आरोपी ने जबरन उसका गर्भपात कराया। दूसरी पत्नी को उसकी पहली शादी की जानकारी हुई। दूसरी पत्नी ने गुजाराभत्ता के लिए कोर्ट में गुहार लगाई।

कुछ दिनों बाद उसने घर से निकाल दिया। कुछ दिन पहले दूसरी पत्नी को जानकारी हुई कि युवक तीसरी पत्नी के साथ रहा है। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

मिर्जापुर में बड़ा सड़क हादसा: प्रयागराज से वाराणसी जा रही कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत मिर्जापुर में बड़ा सड़क हादसा: प्रयागराज से वाराणसी जा रही कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत
मिर्जापुरः मिर्जापुर जिले में शुक्रवार सुबह सड़क दुर्घटना में एक कार में सवार पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो...
योगी सरकार का बड़ा फैसला: अब यूपी में आधार कार्ड जन्म प्रमाणपत्र नहीं चलेगा, केवल ये दस्तावेज होंगे मान्य
गंगा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा: कार-पिकअप की टक्कर में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत, अमरोहा में शोक की लहर
अनियंत्रित कार ने शादी में मचाया हड़कंप, मासूम की मौत, 20 से अधिक घायल
ऑनलाइन मीटिंग के दौरान कृषि वैज्ञानिक का निधन, कुर्सी से गिरने के बाद नहीं बच सके
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.