बलिया रेलवे स्टेशन व परिवार न्यायालय परिसर से दो बाइकें चोरी, मुकदमा दर्ज

बलिया। शहर में बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को बलिया रेलवे स्टेशन और परिवार न्यायालय परिसर से चोरों ने दो अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी कर ली। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहली घटना में बांसडीह कस्बा निवासी सोनू तिवारी ने बताया कि वह अपनी बाइक से रेलवे स्टेशन पर सामान पहुंचाने गए थे। उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया में बाइक खड़ी कर अंदर चले गए। कुछ देर बाद लौटने पर उनकी बाइक वहां से गायब मिली।

यह भी पढ़े - बलिया स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम, खुलेगा प्रीमियम ब्रांडेड कपड़ों का स्टोर

दूसरी घटना रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मददू गांव निवासी दीपक कुमार के साथ हुई। उन्होंने बताया कि वह परिवार न्यायालय गेट नंबर एक के पार्किंग स्टैंड में अपनी बाइक खड़ी कर किसी काम से अंदर गए थे। जब बाहर लौटे तो उनकी बाइक चोरी हो चुकी थी।

पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.