- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- आईआईटी मद्रास ने हिन्दी में लॉन्च किया ‘सभी के लिए एआई’ कोर्स, स्वयं प्लस पर निःशुल्क उपलब्ध
आईआईटी मद्रास ने हिन्दी में लॉन्च किया ‘सभी के लिए एआई’ कोर्स, स्वयं प्लस पर निःशुल्क उपलब्ध
लखनऊ, जनवरी 2026: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी मद्रास) के मार्गदर्शन में संचालित डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म स्वयं प्लस पर अग्रणी पहल ‘सभी के लिए एआई’ अब हिन्दी में उपलब्ध करा दी गई है। इसके साथ ही आईआईटी मद्रास ने भाषा की बाधा हटाते हुए एआई शिक्षा को देशभर में अधिक सुलभ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।
आईआईटी मद्रास इकोसिस्टम के विशेषज्ञों द्वारा तैयार ये कोर्स रोजगार-योग्यता बढ़ाने पर केंद्रित हैं और इनमें प्रैक्टिकल गतिविधियाँ, वास्तविक डेटासेट और केस स्टडी के जरिए सीखने पर जोर दिया गया है।
26 जनवरी 2026 तक रजिस्ट्रेशन लिंक:
https://swayam-plus.swayam2.ac.in/ai-for-all-courses
जानकारी/कॉलबैक: [email protected]
आईआईटी मद्रास के डीन (प्लानिंग) प्रो. आर. सारथी ने कहा,
“हिन्दी में ‘सभी के लिए एआई’ के सभी छह कोर्स उपलब्ध होने से अलग-अलग क्षेत्रों और शैक्षिक पृष्ठभूमियों के अधिक लोग सीख पाएँगे। हमारा उद्देश्य भाषा संबंधी रुकावटें दूर कर कॉन्सेप्ट की समझ बढ़ाना और एआई शिक्षा में व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करना है।”
कोर्स की अवधि व सर्टिफिकेशन:
हर कोर्स 25–45 घंटे का है और निःशुल्क है। सर्टिफिकेट के इच्छुक उम्मीदवार नाममात्र शुल्क देकर प्रॉक्टर्ड ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं, जिसे कहीं से भी दिया जा सकता है।
हिन्दी में उपलब्ध ‘सभी के लिए एआई’ कोर्स:
एआई फॉर एजुकेटर्स – शिक्षकों/के-12 फैकल्टी के लिए; एआई से टीचिंग स्ट्रेटेजी, असेसमेंट और छात्र सहभागिता।
एआई इन फिजिक्स – यूजी/पीजी विद्यार्थियों व फैकल्टी के लिए; फिजिक्स की वास्तविक चुनौतियों में एआई का उपयोग।
एआई इन केमिस्ट्री – रियल डेटासेट के साथ एआई-ड्रिवन मॉलिक्यूलर प्रेडिक्शन और रिएक्शन मॉडलिंग।
एआई इन अकाउंटिंग – कॉमर्स/मैनेजमेंट छात्रों के लिए; अकाउंटिंग में एआई-आधारित ऑटोमेशन।
क्रिकेट एनालिटिक्स विद एआई – वास्तविक क्रिकेट डेटा, केस स्टडी और विज़ुअलाइज़ेशन के जरिए स्पोर्ट्स एनालिटिक्स।
एआई/एमएल यूजिंग पायथन – पायथन, स्टैटिस्टिक्स, लीनियर अल्जेब्रा और डेटा विज़ुअलाइज़ेशन का फाउंडेशन कोर्स।
स्वयं प्लस प्लेटफॉर्म (शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत) पर वर्तमान में 500+ कोर्स 15+ क्षेत्रों में उपलब्ध हैं। अब तक 4.75 लाख से अधिक लर्नर्स जुड़ चुके हैं। कई कोर्स आईआईटी मद्रास के विशेषज्ञों द्वारा क्रेडिट-अलाइन और वैरिफाइड हैं, जो शिक्षा और रोजगार—दोनों लक्ष्यों में सहायक हैं।
उल्लेखनीय है कि ‘सभी के लिए एआई’ अभियान का शुभारंभ 2025 में हुआ था। पहले संस्करण में पाँच कोर्स शामिल थे, जिनमें 42,000+ रजिस्ट्रेशन हुए। उत्साहजनक प्रतिक्रिया के बाद सितंबर 2025 में दूसरा संस्करण लॉन्च हुआ, जिसमें एआई फॉर एजुकेटर्स जोड़ा गया और 50,000+ रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए।
