- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- BEO TRANSFER IN UP : यूपी में खंड शिक्षा अधिकारियों के बंपर तबादले, देखें पूरी लिस्ट
BEO TRANSFER IN UP : यूपी में खंड शिक्षा अधिकारियों के बंपर तबादले, देखें पूरी लिस्ट

लखनऊ: वार्षिक स्थानांतरण नीति के निर्धारित प्रावधानों के तहत उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में खंड शिक्षा अधिकारियों के तबादले किये गये हैं.
लखनऊ: वार्षिक स्थानांतरण नीति के निर्धारित प्रावधानों के तहत उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में खंड शिक्षा अधिकारियों के तबादले किये गये हैं. आदेश में कहा गया है कि संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी प्रतिस्थापन की प्रतीक्षा किए बिना तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें, इससे पहले उन्हें किसी भी प्रकार का कोई अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। स्थानांतरण आदेश का अनुपालन न करने की स्थिति में संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही संबंधित कार्यालय प्रधान को स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारियों को तत्काल नव पदस्थ पद का कार्यभार ग्रहण करने के लिए कार्यमुक्त करने को कहा गया है। निर्धारित समय के भीतर स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारियों को कार्यमुक्त न करना अनुशासनहीनता मानी जाएगी तथा स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारियों को तत्काल कार्यमुक्त न करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। प्रभार नहीं छोड़ने पर संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का वेतन भुगतान संबंधित कार्यालय प्रधान द्वारा नहीं किया जाये तथा इसकी सूचना तत्काल संबंधित कोषाधिकारी को दी जाये. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.