- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- बाराबंकी में रफ्तार का कहर : सड़क हादसों में इंजीनियर की मौत, चार लोग घायल
बाराबंकी में रफ्तार का कहर : सड़क हादसों में इंजीनियर की मौत, चार लोग घायल
बाराबंकी। जिले में अलग–अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
दो बाइकों की टक्कर में इंजीनियर की मौत
बताया गया कि हर किशोर मिश्र बाइक से रानीमऊ बाजार जा रहे थे, तभी सामने से आ रही बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। परिजनों के अनुसार, हर किशोर मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एलएंडटी कंपनी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे और हाल ही में नौकरी से इस्तीफा देकर एक सप्ताह पहले ही घर लौटे थे। अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
डीसीएम की टक्कर से पिता–पुत्र घायल
रामनगर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम केसरीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बुधराम (48) पुत्र शिवबालक और उनका बेटा विनय (30), निवासी बनर्की, गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पहले सीएचसी ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
ई-रिक्शा पलटा, दो महिलाएं घायल
सूरतगंज कस्बे में मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र अंतर्गत अंदीपुर चौराहे पर तेज रफ्तार ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ई-रिक्शा सवार जूली पत्नी शिवकुमार और क्षमा पत्नी कल्लू घायल हो गईं। एंबुलेंस से दोनों को सीएचसी सूरतगंज भेजा गया। वहीं, क्षमा की तीन वर्षीय बेटी महिमा और सात वर्षीय प्रियांशी बाल-बाल बच गईं। हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया।
टायर फटने से ट्रैक्टर पलटा, बड़ा हादसा टला
रामनगर क्षेत्र में सोमवार शाम भैरमपुर–महादेवा मार्ग पर गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली का टायर फटने से ट्रैक्टर असंतुलित होकर सड़क किनारे नीचे चला गया। ट्रॉली पर क्षमता से अधिक गन्ना लदा था। उसी समय सामने से आ रहे ऑटो में सवार यात्री बाल-बाल बच गए। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया।
लगातार हो रहे हादसों ने एक बार फिर तेज रफ्तार, ओवरलोडिंग और लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस सभी मामलों की जांच में जुटी
