लखनऊ: माल पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्या का फरार चौथा आरोपी

पांच जनवरी को पांच लोगों ने की थी युवक की हत्या

मलिहाबाद, लखनऊ। माल पुलिस ने एक युवक की हत्या में शामिल चौथे आरोपी का पकड़ जेल भेजा है है। जबकि हत्या में शामिल महिला अभी भी फरार चल रही है। इससे पूर्व तीन आरोपियों को पुलिस जेल भेज चुकी है। माल थाना क्षेत्र के ग्राम गांगन निवासी हिमांशू (27) 5 जनवरी को घरेलू सामान लेने के माल कस्बा गया था।

जिसका दूसरे दिन शनिवार को बक्शी तालाब क्षेत्र में बंझी घाट गोमती नदी में शव पड़ा मिला था। जिसके बाद मृतक की पत्नी खुशबू ने 7 जनवरी को मृतक हिमांशू की पत्नी खुशबू ने रामपुर निवासी वीरपाल, अंजनी, बलराम, ग्राम मसीढ़ा निवासी दीपक कुमार यादव उर्फ शेरा व मृतक के चचेरे भाई की पत्नी रामकुमारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। मृतक की मौत की पुष्टि गला दबाने से पीएम रिपोर्ट में हुयी थी।

यह भी पढ़े - Gorakhpur News: मां की डांट से नाराज होकर 7वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, खिड़की तोड़कर निकाला गया शव

जिसके बाद पुलिस ने 9 जनवरी को नामजद हत्यारे वीरपाल, दीपक कुमार यादव उर्फ शेरा व अंजनी को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया था। दों अन्य फरार आरोपियों बलराम व रामकुमारी की तलाश जारी थी। घटना को अंजाम देने वाले बलराम को माल पुलिस ने रविवार को नहर पुलिया ग्राम नबीपनाह के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही इसके पास स एक डाला बरामद किया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.