पुराने लखनऊ में लगेगी 65 फीट ऊंची अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा, लाइटिंग में दिखेगा वस्त्रों के रंग बदलने का अनोखा नज़ारा

लखनऊ: एलडीए की हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना में जिस राष्ट्र प्रेरणा स्थल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को लोकार्पण करेंगे, वहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी की 65 फीट ऊंची प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। ब्रास की इन प्रतिमाओं पर करीब 21 करोड़ रुपया खर्च किया गया है। रंगीन लाइटों से प्रतिमाओं के धोती-कुर्ता का रंग बदलता दिखेगा। जनेश्वर मिश्र पार्क, लोहिया पार्क और अंबेडकर पार्क के बाद राष्ट्र प्रेरणा स्थल शहर का चौथा बड़ा पार्क होगा। 230 करोड़ की लागत से इसे तैयार किया गया है।

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि अटल विहारी और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा मशहूर मूर्तिकार मातु राम वर्मा और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा मूर्तिकार पद्मश्री राम सुतार ने बनाई है। इन प्रतिमाओं में जंग नहीं लगेगी और सफाई होने से चमक बनी रहेगी। यह प्रतिमाएं पास के निकले ग्रीन कॉरिडोर से रात में आने जाने वालों को दिखेंगी। इसके लिए प्रोजेक्शन मैपिंग करके एलईडी लाइटिंग सिस्टम लगेगा।

यह भी पढ़े - कानपुर: एसआईआर पर भाजपा का ‘थ्री-डी’ मिशन, डिटेक्ट, डिलीट और डिपोर्ट, प्रदेश स्तर पर मॉनिटरिंग जारी

कमल की आकृति के बीच बैठेंगे डेढ़ लाख लोग

65 एकड़ में फैले डेढ़ लाख लोगों की क्षमता वाली रैली/जनसभा होगी। पूरा परिसर कमल फूल की आकृति में डिजाइन किया गया है। खासकर पुराने लखनऊ, चौक व दुबग्गा क्षेत्र में आयोजन के लिए कोई बड़ा स्थल न होने से लोगों को यह प्रेरणा स्थल फायदेमंद होगा।

महान विभूतियों के जीवन प्रसंग का होगा लाइव चित्रण

प्रेरणा स्थल में म्यूजियम ब्लॉक सबसे खास होगा। इसमें पांच गैलरी हैं। एक में अटल बिहारी वाजपेयी, दूसरे में पंडित दीनदयाल उपाध्याय व तीसरे में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन से जुड़े प्रेरणादायी प्रसंग एलईडी पर लाइव प्रदर्शित किए जाएंगे। गैलरी में महान विभूतियों की फोटो, स्टोन म्यूरल्स के साथ ही डिजिटन पैनल पर लाइव ऑडियो-वीडियो विजुअल्स प्रदर्शित किये जाएंगे। 12 इंटरप्रिटेशन वॉल विकसित की जाएंगी। प्रेरणा स्थल का म्यूजियम प्रत्येक वर्ग के लिए शिक्षाप्रद होगा। यहां अटल जी की कविताएं, लेख, भाषण प्ले-बैक में सुनाई देंगे। उनकी शिक्षा से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर दर्शाया जाएगा। इसी तरह पंडित दीनदयाल की जीवन परिचय, दिया, प्रिंटिंग मशीन समेत सात सेड प्रदर्शित किए जाएंगे। हर एक गैलरी में प्रवेश करने पर कमल, दिया और चक्र का मॉडल बनाया गया है।

ग्वालियर के टाइल्स और मारबल से तैयार हो रहा म्यूजियम

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि परिसर में 6300 वर्गमीटर में 40 करोड़ से म्यूजियम बनाया जा रहा है। इसमें अंदर व बाहर टाइल्स और मारबल ग्वालियर मेड हैं। इनका लखनऊ जैसे शहर में कहीं इस्तेमाल नहीं किया गया है। इन टाइल्स और मारबल नेचुरल हैं, न ही इनकी घिसाई की गई न ही फिनिशिंग करने की जरूरत है। ऐसे ही डिजाइन और चमक बनेगी रहेगी।

परिसर के हेलीपैड में उतरेगा पीएम का हेलीकॉप्टर

25 दिसंबर को राष्ट्र प्रेरणा स्थल में प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी तेज हो गई है। एलडीए के अधिकारियों द्वारा बराबर कार्य कराए जा रहे हैं। परिसर में मंच तैयार करने के साथ लोगों के बैठने का स्थल तैयार किया जा रहा है। वहीं, पुलिस ने भी सुरक्षा की दृष्टि से इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। पूरे कार्यक्रम का उच्च अधिकारियों द्वारा पल-पल विजिट करके खाका तैयार किया जा रहा है। परिसर में बने हेलीपैड पर ही प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा। इसके अलावा परिसर के बाहर व अंदर 275 बसों की पार्किंग, 3 हजार कार पार्किंग, 5 हजार बाइक पार्किंग, 25 वीवीआईपी कार पार्किंग व 1700 वीआईपी कार की पार्किंग के लिए स्थल चिह्नित किया गया है।

प्रेरणा स्थल में ये होगा खास

- कुल लागत 230 करोड़
- 40 एकड़ में विशाल जनसभा स्थल
- दो ऊपर-नीचे बड़े स्टेज (मंच)
- ऊपर का स्टेज 47×15 नीचे का 21×45 मीटर
- आने-जाने के छह मुख्य गेट
- मेडिटेशन सेंटर व म्यूजिमय क्यूरेशन
- तीन हेलीपैड, पाथ-वे व पांच टायलेट
- क्षमता 400 लोगों की क्षमता का योगा सेंटर
- चार लिफ्ट, एक हाईड्रोलिक लिफ्ट
- आठ वीआईपी और वीवीआईपी रूम

म्यूजियम ब्लॉक में ये खास

- तीन हजार लोगों की क्षमता का थियेटर
- बड़ी एलईडी डिस्पले, दीवारों पर चित्र व जीवन परिचय
- महान विभूतियों की फोटो, स्टोन म्यूरल्स
- डिजिटल पैनल पर लाइव ऑडियो-वीडियो
- ग्रीन रूम, डायनिंग एरिया, वीआईपी लॉन    

खबरें और भी हैं

Latest News

शर्मनाक हरकत : नहाती साली का जीजा ने छुपकर बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर कर रहा था ब्लैकमेल शर्मनाक हरकत : नहाती साली का जीजा ने छुपकर बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर कर रहा था ब्लैकमेल
सीबीगंज। एक किशोरी की उसके बहनोई ने नहाते समय अश्लील वीडियो बना ली। अब वह ससुराल वालों से वीडियो वायरल...
एक्सप्रेस-वे पर लगे CCTV फुटेज का दुरुपयोग : टोल मैनेजर ने कपल के प्राइवेट मोमेंट वायरल किए, चार आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ : सड़क पर मयखाना बनाते युवकों पर पुलिस की सख्ती, अभियान चलाकर किए चालान; नशेबाजी और हुड़दंगियों पर हुई कार्रवाई
यूपी को कुशल मानव संसाधन का हब बनाने की तैयारी, CM योगी बोले— सरकार युवाओं के ‘स्केल’ को ‘स्किल’ से जोड़ रही है
पुराने लखनऊ में लगेगी 65 फीट ऊंची अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा, लाइटिंग में दिखेगा वस्त्रों के रंग बदलने का अनोखा नज़ारा
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.