Lakhimpur Kheri News: वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 4 लाख की ठगी

लखीमपुर खीरी। वन विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर गोला कोतवाली क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी एक युवक से 4 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर कोर्ट के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जेल में हुई थी ठग से मुलाकात

महेशपुर निवासी ज्ञानप्रकाश ने बताया कि मार्च 2023 में वह अपने भाई से मिलने जिला कारागार लखीमपुर गया था। वहां हिदायतनगर, लखीमपुर निवासी साबिर अली से उसकी मुलाकात हुई, जिसने खुद को वन विभाग में बाबू बताया। साबिर ने ज्ञानप्रकाश को वन विभाग में नौकरी दिलाने का लालच दिया और इसके बदले चार लाख रुपये मांगे।

यह भी पढ़े - हरदोई: संदिग्ध हालात में किशोर का शव मिला, हत्या का आरोप लगाकर परिजनों का हंगामा

धोखे से अलग-अलग किश्तों में लिए पैसे

पीड़ित ने आरोपी के खाते में कई बार रकम ट्रांसफर की

  • 16 मार्च 2023: 500 रुपये और 10,000 रुपये
  • 17 मार्च 2023: 9,000 रुपये
  • 20 मार्च 2023: 10,000 रुपये
  • 22 मार्च 2023: 20,000 रुपये
  • 24 मार्च 2023: 9,900 रुपये
  • 29 मार्च 2023: 20,000 रुपये
  • 17 अप्रैल 2023: 9,900 रुपये
  • 26 अप्रैल 2023: 4,800 रुपये

इसके अलावा ज्ञानप्रकाश ने अपना ट्रैक्टर बेचकर साबिर को 3.10 लाख रुपये भी दिए।

ठगी का एहसास होने पर दर्ज कराई शिकायत

कई महीनों के इंतजार के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली, तो ज्ञानप्रकाश को ठगे जाने का एहसास हुआ। इसके बाद उसने कोर्ट की शरण ली, जिसके आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.