खून से लथपथ मिला युवक-युवती का शव, मचा हड़कम्प

UP News : लखीमपुर खीरी जिले के मितौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत अमर शहीद राजा लोने सिंह की गढ़ी पर स्थित खंडहर में सोमवार को युवक और युवती के खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि शवों को देखने के बाद प्रथमदृष्टया लग रहा है कि पहले युवती को गोली मारी गई, फिर युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सभी पहलुओं पर जांच कराई जा रही है।

अमर शहीद राजा लोने सिंह की गढ़ी पर खंडहर में सोमवार सुबह करीब 10 बजे युवक और युवती के शव को देखा गया। युवती का चेहरा क्षत-विक्षत था। पूरा चेहरा खून से सराबोर था। इस वजह से उसकी पहचान में दिक्कत आ रही था, जबकि युवक के सिर का कुछ हिस्सा गायब है। आशंका है कि किसी धारदार हथियार से उसका सिर काटा गया है। मांस के लोथड़े  दूर तक बिखरे पड़े थे। शवों के पास तमंचा व खोखा भी मिला है।
 
युवक और युवती की हुई शिनाख्त 
पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सीओ शमशेर बहादुर सिंह ने युवक की जेब से उसका मोबाइल, बाइक की चाबी व दो कारतूस भी बरामद किए हैं। जेब में मिले पर्स से निकले आधार कार्ड से युवक की शिनाख्त रावेंद्र पुत्र कल्लूराम निवासी कल्लुआमोती के रूप में हुई है। युवती के पास से उसका मोबाइल फोन बरामद हुआ है। जिससे किसी महिला का फोन आने पर सीओ ने बात की। इससे लड़की की शिनाख्त हो पाई।
 
घटनास्थल के पास में ही कुछ दूरी पर युवती की साइकिल मिली, जिसमें बैग में उसका सफेद रंग का कोट भी मिला है। मौके पर मौजूद युवती के मामा उपनेश उर्फ मोनू निवासी सेमरावां ने बताया कि उसकी भांजी उमा भारती मूलरूप से मुरादपुर थाना मैगलगंज की रहने वाली था। वह मितौली के निजी हॉस्पिटल में नौकरी करती थी। इन दिनों वह अपने ननिहाल सेमरावां निवासी नाना प्रेमचंद के यहां रहती थी। सुबह करीब नौ बजे वह साइकिल से निकली थी।

खबरें और भी हैं

Latest News

दिल्ली: सांसदों के आवास वाले अपार्टमेंट में भीषण आग, पीएम मोदी ने किया था इमारत का उद्घाटन दिल्ली: सांसदों के आवास वाले अपार्टमेंट में भीषण आग, पीएम मोदी ने किया था इमारत का उद्घाटन
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के सामने स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट परिसर में शनिवार दोपहर भीषण...
फुस्स फुलझड़ी से क्या उम्मीद... सपा प्रमुख अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज, कहा, स्टार प्रचारक नहीं ‘विभाजक’ बनकर गए बिहार
BrahMos Launch: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश — “अब उसकी हर इंच जमीन ब्रह्मोस की रेंज में है”
लखीमपुर खीरी: मोहम्मदी मार्ग पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक चालक की मौत, दो घायल
बिल्कुल नई स्कोडा ऑक्टेविया आरएस: पॉवर, स्टाइल और लिगेसी का नया रूप, प्री-बुकिंग के ज़रिए सिर्फ 20 मिनट में बिक गई
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.