- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: ओवरलोड डंपर ने सड़क किनारे सो रहे मजदूर को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत, पहचान अब तक अज्...
Lucknow News: ओवरलोड डंपर ने सड़क किनारे सो रहे मजदूर को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत, पहचान अब तक अज्ञात
लखनऊ। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। लखनऊ-कानपुर बाईपास (रिंग रोड) पर मिट्टी से लदा एक ओवरलोड डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया और सड़क किनारे सो रहे मजदूर को कुचल दिया। मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डंपर चालक घायल हो गया।
हालांकि, मृतक मजदूर की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने उसे 'भूरा' नाम से पुकारे जाने की जानकारी दी, लेकिन उसके स्थायी पते की जानकारी किसी को नहीं है। साथी मजदूरों ने बताया कि भूरा सीमेंट गोदाम में लोडिंग-अनलोडिंग का काम करता था और रोज की तरह रात को बाईपास किनारे सो गया था।
डंपर चालक घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक की पहचान के लिए उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा की गई हैं। 72 घंटे के भीतर शव की शिनाख्त न होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
