Kanpur News: तेज रफ्तार पिकअप पलटी, मासूम समेत तीन की मौत, 21 घायल

Kanpur News: कानपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। वहीं, शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

गंगा बैराज पर बेकाबू होकर पलटी पिकअप

हादसा नवाबगंज थाना क्षेत्र के गंगा बैराज पर देर रात करीब तीन बजे हुआ, जब तेज रफ्तार पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में शिवराजपुर के सखरेज गांव निवासी शिवगोपाल के पांच माह के बेटे कृष्णा, उनकी सास कुसुमा (50) पत्नी रामसजीवन निवासी भोजपुरी लालगंज, रायबरेली और इसी गांव की सूरज कली (60) की दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Bareilly News: पत्नी का जबरन गर्भपात कराया, फिर की दूसरी शादी, पीड़िता को मारपीट कर निकाला घर से

आलू खोदाई करने जा रहे थे सभी लोग

पिकअप में कुल 29 लोग सवार थे, जो शिवराजपुर के भैंसऊ गांव में आलू खुदाई के काम के लिए जा रहे थे। अचानक वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और यह पलट गया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों का इलाज जारी है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.