- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- कानपुर : फेसबुक से मिली प्रेमी की मौत की खबर, सदमे में प्रेमिका ने भी की आत्महत्या
कानपुर : फेसबुक से मिली प्रेमी की मौत की खबर, सदमे में प्रेमिका ने भी की आत्महत्या
कानपुर। सोशल मीडिया के जरिए शुरू हुआ प्रेम प्रसंग दो जिंदगियों के अंत के साथ खत्म हो गया। फेसबुक पर प्रेमी की आत्महत्या की जानकारी मिलने के बाद एक महिला ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
इसके बाद पति पत्नी और बच्चों को लेकर कुछ समय नेपाल में रहा और फिर करीब तीन माह पहले फजलगंज आकर किराए के मकान में रहने लगा। पति फैक्ट्री में काम करता था।
करीब 15 दिन पहले महिला के प्रेमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसकी जानकारी महिला को चार दिन पहले फेसबुक के माध्यम से मिली। इसके बाद से वह लगातार गुमसुम रहने लगी थी। पति के अनुसार, वह न बच्चों पर ध्यान दे रही थी और न ही किसी से बातचीत कर रही थी। पूछने पर भी उसने कुछ नहीं बताया।
शुक्रवार सुबह पति काम पर चला गया था। घर पर बच्चे सो रहे थे। इसी दौरान महिला ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब बच्चे जागे तो मां को फंदे से लटका देख चीखने लगे। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पति ने बताया कि प्रेमी की मौत के बाद महिला को फोन पर उसे ही मौत का जिम्मेदार ठहराया गया था, जिससे वह मानसिक रूप से काफी तनाव में आ गई थी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
