Kanpur News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 72 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ

कानपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सोमवार को शिवराजपुर और बिल्हौर तहसील में 72 जोड़ों का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शिवराजपुर के रामसहाय इंटर कॉलेज मैदान में 32 जोड़ों और बिल्हौर ब्लॉक परिसर में 40 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामकर जीवनभर साथ निभाने का वादा किया।

विकास खंडों के जोड़ों ने निभाई रस्में

कार्यक्रम के अंतर्गत बिल्हौर विकास खंड के 25 जोड़े, ककवन खंड के 15 जोड़े, शिवराजपुर खंड के 9 जोड़े, चौबेपुर खंड के 19 जोड़े और कल्याणपुर खंड के 4 जोड़े ने अपने-अपने धर्म और रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह संपन्न किया। ये सभी जोड़े मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत दांपत्य जीवन में बंध गए।

यह भी पढ़े - Lucknow News: चूल्हे की चिंगारी ने ली झोपड़ी की बलि, मजदूर महिला की पूरी गृहस्थी जलकर खाक

विशेष अतिथियों ने दिया आशीर्वाद

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिल्हौर विधायक राहुल सोनकर बच्चा और जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को आभूषण, बर्तन और वस्त्र उपहार स्वरूप भेंट किए। ब्लॉक प्रमुख चौबेपुर राजेश शुक्ला, शुभम वाजपेयी, मनोरमा कठेरिया, प्रियम दीक्षित, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विनय यादव और बीडीओ दिनेश वर्मा समेत अन्य गणमान्य लोगों ने भी जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

सरकार की महत्वाकांक्षी योजना

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रदेश सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है, जिससे विवाह संबंधी खर्च का बोझ कम हो सके। इस आयोजन ने समाज में समानता और सहयोग की भावना को और अधिक प्रोत्साहित किया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.