- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- कानपुर : नामांतरण शुल्क में बड़ी राहत, अब केवल 5,000 रुपये देने होंगे
कानपुर : नामांतरण शुल्क में बड़ी राहत, अब केवल 5,000 रुपये देने होंगे
कानपुर। नगर निगम से किसी भी तरह की प्रॉपर्टी का म्यूटेशन कराने में अब शहरवासियों को सिर्फ 5 हजार रुपये शुल्क देना होगा। इसके अतिरिक्त 1 हजार आवेदन और 500 रुपये विज्ञापन का अलग से खर्च करना होगा। कुल 6500 रुपये देकर संपत्ति का नामांतरण हो सकेगा।
विधान परिषद सदस्य अरूण पाठक ने नगर विकास मंत्री एके शर्मा के सामने नई संपत्ति में डीएम सर्किल रेट एक फीसदी कम करने का प्रस्ताव रखा था। इस मामले में शासन ने सभी नगर निगम ने नामांतरण शुल्क एक रखने का शासनादेश जारी किया। इसके तहत पंजीकृत वसीयत व कानूनी वारिस के तहत 1000 वर्ग गज तक एक हजार रुपये, 1000-2000 वर्ग गज तक दो हजार रुपये, 2000-3000 वर्ग गज तक तीन हजार रुपये व 3000 वर्ग गज से अधिक में पांच हजार रुपये पांच हजार रुपये शुल्क रखा।
वहीं, खरीदी गई संपत्ति के लिए 5 लाख रुपये तक एक हजार रुपये, 5 लाख से 10 लाख रुपये तक दो हजार रुपये 10 लाख से 15 लाख रुपये तक तीन हजार रुपये, 15 लाख से 50 लाख रुपये तक पांच हजार रुपये, 50 लाख रुपये से अधिक- 10 हजार रुपये (अधिकतम) तय किया। अब बुधवार को नगर निगम कार्यकारिणी ने फैसला दिया कि सभी संपत्तियों से नामांतरण शुल्क कुल 65 सौ रुपये ही लिया जाएगा। इसी में सबकुछ शामिल होगा। महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया कि लागू होने में कम से कम दो माह लगेगा। लागू होने के बाद 45 दिनों में नामांतरण हो जायेगा।
इन केस में 5000 रुपये पहले से शुल्क
ओनर की मृत्यु होने, पंजीकृत वसीयत, कोर्ट ऑर्डर पर नामांतरण कराने पर अभी भी 5 हजार रुपये शुल्क लिया जा रहा है। इस मामले में सिर्फ 500 रुपये प्रकाशन का लिया जाता है।
