जौनपुर में छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार

जौनपुर: जिले के एक गांव में स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा से बलात्कार करने वाले गांव के युवक विकास वर्मा को पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपाधीक्षक शाहगंज हेमन्त कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव में सुबह घर से स्कूल जा रही नाबालिग बालिका गांव के सुनसान स्थान से गुजर रही थी ,इसी बीच गांव का ही एक युवक विकास वर्मा उसे जबरदस्ती सरसों के खेत में खींच ले गया और उसने बालिका के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची ने इस बात की शिकायत करने की बात कही तो दुष्कर्म करने वाले ने उसका गला रस्सी से कस दिया और जब वह अचेत हो गई तो उसे वहीं खेत में छोड़कर फरार हो गया। 

कुछ देर बाद गांव की एक महिला वहां से गुजर रही थी उसने बच्ची को देखकर उसके परिजनों को सूचना दिया। परिजन उसे उठाकर थाने ले गए। पुलिस ने बच्ची को चिकित्सा की परीक्षण व उपचार के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया। नाबालिग बालिका के बारे में बताया गया है कि उसका घर पड़ोसी जनपद सुलतानपुर के थाना अखंड नगर के एक गांव में बताया गया है। उसकी मां की मृत्यु होने के बाद रिश्ते में नाना लगने वाले व्यक्ति उसे यहां लाकर शिक्षा दीक्षा दिलवा रहे थे। घटना में सामिल युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़े - उत्तर प्रदेश में जहर जैसी ठंड के साथ प्रदूषण का कहर भी जारी… लखनऊ में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 356 तक पहुंच गया

खबरें और भी हैं

Latest News

मिर्जापुर में बड़ा सड़क हादसा: प्रयागराज से वाराणसी जा रही कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत मिर्जापुर में बड़ा सड़क हादसा: प्रयागराज से वाराणसी जा रही कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत
मिर्जापुरः मिर्जापुर जिले में शुक्रवार सुबह सड़क दुर्घटना में एक कार में सवार पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो...
योगी सरकार का बड़ा फैसला: अब यूपी में आधार कार्ड जन्म प्रमाणपत्र नहीं चलेगा, केवल ये दस्तावेज होंगे मान्य
गंगा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा: कार-पिकअप की टक्कर में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत, अमरोहा में शोक की लहर
अनियंत्रित कार ने शादी में मचाया हड़कंप, मासूम की मौत, 20 से अधिक घायल
ऑनलाइन मीटिंग के दौरान कृषि वैज्ञानिक का निधन, कुर्सी से गिरने के बाद नहीं बच सके
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.