- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- जौनपुर
- Jaunpur News: पारिवारिक विवाद में मां ने बच्चों संग खाया जहर, छह साल के बेटे की मौत
Jaunpur News: पारिवारिक विवाद में मां ने बच्चों संग खाया जहर, छह साल के बेटे की मौत

जौनपुर, शाहगंज: जिले के सबरहद गांव में सोमवार को पारिवारिक विवाद ने दर्दनाक मोड़ ले लिया। यहां 30 वर्षीय सरिता (उर्फ सविता) ने अपने तीन मासूम बेटों के साथ कीटनाशक खा लिया। इस हादसे में छह वर्षीय बेटे शिवम की मौत हो गई, जबकि मां और बाकी दो बच्चे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।
परिवार को जब हालत बिगड़ने का पता चला तो चारों को तुरंत शाहगंज के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। हालांकि, गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने शिवम (6) और सरिता को जिला अस्पताल रेफर किया। रास्ते में शिवम की मौत हो गई, जबकि सरिता की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। बाकी दोनों बच्चे सत्या (8) और शिवांश (8 माह) निजी अस्पताल में इलाजरत हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।