- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- जौनपुर
- Jaunpur News: सड़क हादसे में व्यापारी की मौत, मासूम बेटों के सिर से उठा पिता का साया, घर में मचा कोह...
Jaunpur News: सड़क हादसे में व्यापारी की मौत, मासूम बेटों के सिर से उठा पिता का साया, घर में मचा कोहराम

Jaunpur News: जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोइरिडीहा बाजार में सोमवार रात करीब 9 बजे सड़क हादसे में कपड़ा व्यापारी की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मंगलवार को परिजनों को सौंप दिया। पिता का शव घर पहुंचते ही दोनों मासूम बेटे बिलखकर रोने लगे, जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
भाइयों में सबसे बड़ा था राहुल, परिवार की थी पूरी जिम्मेदारी
रातभर पिता की राह ताकते रहे बच्चे, मां को रोते देख बिलख पड़े
सोमवार रात जब राहुल घर नहीं लौटा तो दोनों बच्चे बार-बार मां नीलम से पापा के घर आने की जिद करने लगे। इसी बीच जब बच्चों ने मां को रोते हुए देखा तो वे भी बिलखने लगे। मंगलवार शाम जब राहुल का शव घर पहुंचा तो पत्नी नीलम और दोनों बच्चों के साथ परिवार के अन्य सदस्यों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। बच्चों को रोते देख वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद सौंपा, विधिक कार्रवाई जारी
थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक के छोटे भाई प्रवेश यादव की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया गया और उसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।