Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात होनहार छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह, मिला नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र

बलिया। ‘हिन्दुस्तान ओलंपियाड’ के पिछले सत्र का परिणाम घोषित होने के बाद जिले की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का क्रम जारी है। इसी क्रम में शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के कम्पोजिट विद्यालय पुरास में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के सात मेधावी छात्रों को जिला स्तर पर मेरिट में स्थान बनाने के लिए सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मृत्युंजय तिवारी 'बबलू' ने कक्षा 7 की रूबी और कक्षा 5 के नीरज को जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रति छात्र 3100 रुपए का चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कक्षा 6 के विवेक को दूसरा स्थान प्राप्त करने पर 2100 रुपए, जबकि कक्षा 6 की माही, कक्षा 7 की रंगोली यादव और कक्षा 8 के ऋषभ गुप्त को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर प्रत्येक को 1100 रुपए की नकद राशि प्रदान की गई।

यह भी पढ़े - श्रावस्ती : फर्जी दस्तावेज़ से नौकरी पाने वाले आधा दर्जन बेसिक शिक्षक बर्खास्त, मुकदमा दर्ज कराने के आदेश

इस अवसर पर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMS) में सफलता हासिल करने वाले मनीषा खरवार, रिंकी यादव, अनन्या प्रसाद, खुशी, देवकुमार और सूर्यवंशी को भी स्मृति चिह्न व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया, जिससे पूरे वातावरण में गौरव और प्रेरणा का संचार हुआ।

इस समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार, ब्लॉक अध्यक्ष शशिकांत ओझा, मंत्री संतोष सिंह, प्रधानाध्यापक दीनानाथ तिवारी, श्रीराम चौबे, डॉ. आशुतोष शुक्ल, विजय मिश्र, कुलभूषण तिवारी, सूर्यप्रकाश सिंह, गौरव यादव, रवि रंजन, शशिभूषण मिश्र, राजीव उपाध्याय, संजय पाण्डेय, स्वास्तिका मिश्रा, आशुतोष ओझा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह आयोजन न केवल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने वाला रहा, बल्कि अभिभावकों और समाज को यह संदेश भी दिया कि परिषदीय विद्यालयों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है — बस उन्हें पहचानने और संवारने की जरूरत है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: सड़क हादसे में जान गंवाने वाले तीन युवकों के परिजनों को मिले तीन-तीन लाख रुपये, कंपनी ने मानवता के नाम पर दी सहायता Ballia News: सड़क हादसे में जान गंवाने वाले तीन युवकों के परिजनों को मिले तीन-तीन लाख रुपये, कंपनी ने मानवता के नाम पर दी सहायता
हल्दी (बलिया)। राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर गायघाट डाकबंगला के पास 28 जून को हुए भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले...
PNB ने सड़क हादसे में जान गंवाने वाले बलिया के पुलिसकर्मी की पत्नी को दिया एक करोड़ रुपये का बीमा लाभ, जानिए कैसे मिला यह लाभ
विद्यालय मर्जर के खिलाफ बलिया में जोरदार विरोध प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने कहा - खत्म हो जाएंगे 1.35 लाख सहायक अध्यापक के पद
यूपी को मिला नया मुख्य सचिव, एसपी गोयल की नियुक्ति
Ballia News : पुलिस को देखते ही भागने लगा अमन, तमंचा और कारतूस के साथ हुआ गिरफ्तार
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.