इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य और पूर्व प्रधानाचार्य में मारपीट, पुलिस तक पहुंचा मामला

बलिया। शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल में गुरुजनों के बीच हाथापाई की घटना ने शिक्षा जगत को शर्मसार कर दिया। मामला सुदिष्ट बाबा इंटर कॉलेज, सुदिष्टपुरी रानीगंज का है, जहां शुक्रवार को वर्तमान प्रधानाचार्य अशोक पांडेय और पूर्व प्रधानाचार्य आलोक कुमार सिंह के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई।

बताया जा रहा है कि विवाद प्रधानाचार्य कक्ष में शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठा। झड़प के दौरान दोनों ही शिक्षक घायल हो गए। स्कूल में मौजूद अन्य शिक्षक और कर्मचारियों ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन मामला बढ़ता देख पुलिस को सूचना देनी पड़ी।

यह भी पढ़े - Ballia News : रसड़ा क्षेत्र में सड़क हादसों में तीन छात्राओं सहित पांच घायल

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनबरसा भेजकर चिकित्सीय परीक्षण कराया और दोनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

प्रभारी निरीक्षक मूलचंद चौरसिया ने बताया कि दोनों पक्षों से शिकायत मिली है, मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह घटना शिक्षा संस्थानों में बढ़ते तनाव और अनुशासनहीनता की ओर संकेत करती है, जो चिंताजनक है। मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.