- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- Prayagraj News: प्रेम संबंध में बाधा बने पिता की हत्या, बेटी के प्रेमी समेत दो आरोपी गिरफ्तार, एक ना...
Prayagraj News: प्रेम संबंध में बाधा बने पिता की हत्या, बेटी के प्रेमी समेत दो आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में

प्रयागराज: हंडिया थाना क्षेत्र में 28 जुलाई को एलआईसी एजेंट अब्दुल कलाम आजाद की हुई हत्या का बुधवार को पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि हत्या मृतक की बेटी के प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह और उसके साथी आदित्य सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर विधिक प्रक्रिया अपनाई जा रही है। वहीं, घटना में शामिल चार अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें तीन बाइक सवार युवक नजर आए। इन फुटेज के आधार पर पुलिस ने अभिषेक सिंह और आदित्य सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने क्रिकेट बैट से हमला कर अब्दुल कलाम की हत्या की। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बैट भी बरामद कर लिया है।
डीसीपी ने बताया कि मृतक की बेटी से मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह प्रेम करता था, लेकिन अब्दुल कलाम इस रिश्ते के खिलाफ थे। इसी विरोध के चलते अभिषेक ने हत्या की साजिश रची। उसने अपने मित्र शिव सिंह को 5,000 रुपये देकर योजना बनाई, जिसने भदोही जिले के दुर्गागंज क्षेत्र के कुछ युवकों को वारदात में शामिल किया।
गिरफ्तार आरोपी अभिषेक सिंह (23) और आदित्य सिंह (21) हंडिया क्षेत्र के गिर्दकोट गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है, जबकि चार अन्य फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बाकी अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।