- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : पुलिस को देखते ही भागने लगा अमन, तमंचा और कारतूस के साथ हुआ गिरफ्तार
Ballia News : पुलिस को देखते ही भागने लगा अमन, तमंचा और कारतूस के साथ हुआ गिरफ्तार

बलिया। फेफना थाना पुलिस ने एक युवक को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक के पास से .315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में चालान प्रस्तुत कर दिया गया है।
फेफना थाना क्षेत्र में उपनिरीक्षक अशोक कुमार शुक्ला अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। टीम में उपनिरीक्षक सत्येन्द्र चौधरी, कांस्टेबल इन्द्रजीत पाल और ओमप्रकाश भी शामिल थे। गश्त के दौरान पुलिस टीम निधरिया की ओर से नहर की दाहिनी पटरी होते हुए भगवानपुर की तरफ जा रही थी कि तभी एक युवक पुलिस को देखकर अचानक भागने लगा।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे घेरकर नहर के पास ही पकड़ लिया। पूछताछ में युवक की पहचान अमन कुमार वर्मा, पुत्र भृगुनाथ प्रसाद वर्मा, निवासी निधरिया, नई बस्ती, थाना फेफना के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया है।